advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बच्चों समेत कुछ लोगों के शवों को लहूलूहान हालत में जमीन पर गिरे हुए देखा जा सकता है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि, "UP के अमरोहा जिले के एक गांव में घर मे चोरी करने के इरादे से घुसे चोरों को जब कुछ हाथ ना लगा तो चोरों ने पूरे परिवार की बेदर्दी से हत्या कर दी. "
कुछ पोस्ट में इस वीडियो को मुरादाबाद का बताया गया है.
( ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं. )
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हिंदुस्तान का नहीं है बल्कि पाकिस्तान का है.
वायरल वीडियो का उत्तर प्रदेश के अमरोहा या मुरादाबाद से कोई संबंध नहीं है.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक यह घटना पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ जिले के अलीपुर इलाके में अप्रैल 2024 में हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी सज्जाद खोखर ने कथित तौर पर अपनी पत्नी कौसर (42) और सात बच्चों - चार बेटियों और तीन बेटों, जिनकी उम्र आठ महीने से 10 साल के बीच है. उन पर कुल्हाड़ी से हमला किया था जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यही वीडियो Afshan Latif नाम की पाकिस्तानी X यूजर की इस पोस्ट पर मिला जिसमें इसे अलीपुर का बताया गया था.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इससे सम्बंधित कीवर्ड्स उर्दू और अंग्रेजी में सर्च किए जिसमें हमें वायरल वीडियो से जुड़े सीन Shawal Times नाम के इस यूट्यूब चैनल पर मिले.
इस रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ में एक बेरहम आदमी ने अपनी पत्नी और 7 बच्चों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इससे मिलते-जुलते कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए जिसमें हमें India Today, Indian Express और ANI की यह रिपोर्ट मिली जिसमें इस घटना की तस्दीक की गई थी.
पाकिस्तान के ARY न्यूज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक गरीबी से तंग आकर पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ जिले के अलीपुर तहसील में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सात बच्चों की हत्या कर दी थी.
हमारी सर्च में हमें उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर ) अकाउंट पर इससे सम्बंधित 21 जुलाई 2025 की यह पोस्ट भी मिली जिसमें बताया गया था कि, " पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ में वर्ष 2024 में घटित घटना के वीडियो, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व अपने 07 बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी, इसे मुरादाबाद का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा था. "
इसमें लिखा था कि, "इस भ्रामक वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल मुज्जफरनगर पुलिस द्वारा पुलिस टीम का गठन करके, अफवाह फैलाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव एवं हिंसा फैलाने की साज़िश करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है."
निष्कर्ष: पाकिस्तान में एक परिवार के कत्ल के वीडियो को हिंदुस्तान के अलग-अलग शहरों का बताकर भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )