advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाम के समय एक छोटे से शहर पर कई मिसाइलें गिरती और फटती दिखाई दे रही हैं. यूजर्स ने दावा किया है कि यह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हमले की है.
क्या यह सच है?: नहीं, वीडियो पुराने हैं और इनका ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं है.
यह वीडियो अक्टूबर 2024 का है और इसमें ईरान को इजरायल के खिलाफ मिसाइल हमला करते हुए दिखाया गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: इस वीडियो पर रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर हमें ऑल इंडिया रेडियो न्यूज (AIR News) के वेरिफाइड पेज द्वारा शेयर किया गया एक फेसबुक पोस्ट मिला, जो 2 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया था.
अपने पोस्ट में, AIR ने कहा कि वीडियो में ईरान को "इजराइल पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमला" करते हुए दिखाया गया है, इसमें लिखा था कि, "हाल ही में वरिष्ठ हिजबुल्लाह और हमास अधिकारियों की हत्या के जवाब में" लगभग 200 मिसाइलें लॉन्च की गई हैं.
पोस्ट में 2 अक्टूबर 2024 को यही वीडियो शेयर किया गया है.
(सोर्स: फेसबुक/Altered By The Quint)
पड़ताल जारी रखने पर हमें DD News का एक Youtube शार्ट वीडियो मिला, जिसने अक्टूबर 2024 में भी यही वीडियो शेयर किया था, जिसका टाइटल था, 'ईरानी मिसाइलों ने नेगेव रेगिस्तान में नेवातिम एयरबेस को निशाना बनाया.'
निष्कर्ष: इजराइल का एक पुराना वीडियो इस झूठे दावे के साथ वायरल हो रहा है कि इसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमला दिखाया गया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)