advertisement
सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार RSS पर हमला बोलते हुए देखें जा सकते हैं.
दावा: इस पोस्ट को नीतीश कुमार की हालिया वीडियो बताकर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि साल 2022 का है.
यह वीडियो बिहार विधानसभा का है जब 2022 में नीतीश कुमार NDA का हिस्सा नहीं थे और उन्होंने BJP-RSS पर हमला बोला था.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर इससे सम्बंधित न्यूज रिपोर्ट्स ढूंढी लेकिन हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
जाहिर है की नीतीश कुमार ने हाल ही में ऐसा कोई बयान दिया होता तो वह खबरों की सुर्खियों में जरूर होता.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इस वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें इस वायरल क्लिप का पूरा वीडियो Live Hindustan के यूट्यूब चैनल पर मिला.
इस वीडियो में 19:43 मिनट पर नीतीश कुमार की इसी वायरल क्लिप को सुना जा सकता है.
यह वीडियो इस चैनल पर आज से दो साल पहले 24 अगस्त 2022 को अपलोड की गई थी तब नीतीश कुमार NDA नहीं बल्कि INDIA अलायन्स के साथ थे.
इसके सिवा हमरी सर्च में हमें यह क्लिप बिहार विधानसभा TV के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई इस वीडियो में मिली जिसमें नीतीश कुमार का पूरा भाषण था.
यह वीडियो 24 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया था.
इस वीडियो को यहां देखा जा सकता है
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Youtube)
वायरल क्लिप वाला हिस्सा नीतीश कुमार के पूरे भाषण वाले वीडियो में 02:47:00 मिनट पर सुना जा सकता है जहां वह RSS के लिए ऐसा बोल रहे हैं.
अगस्त 2022 में नीतीश कुमार NDA से अलग हो गए थे और उन्होंने महागठबंधन के तहत बिहार में नई सरकार बनाई थी. 24 अगस्त, 2022 को इस गठबंधन ने विश्वास मत हासिल किया था, जिसमें उनके पक्ष में 160 वोट पड़े, जबकि बीजेपी के सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया था.
2024 में, लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA में वापस आ गए थे.
निष्कर्ष: RSS पर हमलावर होते नीतीश कुमार के पुराने वीडियो को हालिया वीडियो बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)