advertisement
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद अरुण गोविल का एक रिपोर्टर से बात करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की.
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "बीजेपी पर भड़के बीजेपी सांसद अरुण गोविल, संसद शुरू होते ही विदेश भाग जाते हैं मोदी."
क्या ये दावा सच है?: नहीं, ये दावा झूठा है, क्योंकि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और इसे भ्रामक संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ?: हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें X पर न्यूज एजेंसी ANI का एक पोस्ट मिला, जिसमें ओरिजिनल वीडियो शामिल था.
ओरिजिनल क्लिप में, बीजेपी सांसद ने बिहार विधानसभा चुनावों से पहले बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) एक्सरसाइज को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए विपक्ष को संबोधित किया.
उन्होंने संसद में विपक्ष के हंगामेदार बर्ताव की आलोचना करते हुए कहा कि ये विपक्ष के "खराब रवैये" को दर्शाता है.
विपक्ष के बारे में बोलते हुए, अरुण गोविल ने कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि जिन लोगों ने उन्हें चुन कर भेजा है, उन्हें ये क्या जवाब देंगे? क्या ये करने के लिए जनता ने इन्हें चुन कर यहां भेजा है? ये शर्म की बात है."
हमें यही वीडियो CNBC आवाज के यूट्यूब चैनल पर भी मिला, जहां अरुण गोविल बिहार में SIR को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे हैं.
लोकसभा में क्या हुआ?: 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चला संसद का मानसून सत्र, हालिया सैन्य ऑपरेशन और बिहार में वोटर लिस्ट मुद्दे को लेकर हंगामे से भरा रहा.
विपक्ष ने बिहार में कथित वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ को लेकर सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया.
निष्कर्ष: लोकसभा के बाहर अरुण गोविल का वीडियो इंटरनेट पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )