advertisement
सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह लड़की किसी शख्स के बारे में बात करते हुए बता रही है कि उसका रेप नहीं हुआ है, यह गलत आरोप है, और कतिथ शख्स को बेल मिलनी चाहिए और वह उससे शादी करनी चाहती है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह वही लड़की है जिसका वीडियो मध्यप्रदेश के नेता मनोहर लाल धाकड़ के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगे CCTV में रिकॉर्ड हुआ था और बाद में वायरल हो गया था. दावा है कि यह लड़की इस वीडियो में मनोहर लाल धाकड़ के बारे में बात कर रही है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
वायरल वीडियो में लड़की मनोहर लाल धाकड़ के बारे में नहीं बल्कि फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के बारे में बात कर रही है.
सनोज मिश्रा वह फिल्म डायरेक्टर है जो कुंभ में वायरल हुई मोनालिसा को लेकर फिल्म बनाने के ऐलान के बाद चर्चा में आए थे.
दिल्ली हाई कोर्ट ने एक महिला से रेप के आरोप में गिरफ्तार हुए फिल्म निर्देशक सनोज कुमार मिश्रा को जमानत देते हुए इसे यौन अपराध की झूठी शिकायत का मामला बताया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि इस वीडियो में A2Z न्यूज टीवी का लोगो लगा एक माइक्रोफोन दिखाई दे रहा था.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने YouTube पर A2Z News TV नाम का चैनल सर्च किया. सर्च करने पर हमने पाया कि इस चैनल ने अप्रैल 2025 में इसी इंटरव्यू के कई क्लिप पब्लिश किए थे.
वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन के मुताबिक यह वही महिला है जिसने पहले डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर आरोप लगाए थे और उन्हें जेल भिजवाया था, लेकिन अब उसने अपने आरोप वापस ले लिए हैं.
वीडियो में महिला ने दावा किया है कि वह सनोज मिश्रा के साथ पांच साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रही थी और उनके बीच किसी आम परिवार की तरह झगड़े होते थे.
उसने कहा, "दूसरों के बहकावे में आकर मैंने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था" और इसके साथ ही कहा कि रेप के आरोप झूठे हैं और अब वह उससे शादी करने के लिए तैयार है.
सनोज मिश्रा रेप केस: इससे सम्बंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें 31 मई 2025 की India Today और The Hindu की यह न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इन रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा को जमानत दे दी है, जो पहले वायरल महाकुंभ मेला गर्ल मोनालिसा को रोल ऑफर करने के लिए सुर्खियों में आए थे.
अपने आदेश में, हाई कोर्ट ने कहा कि यह 'झूठी यौन उत्पीड़न शिकायत' का एक और मामला प्रतीत होता है. 45 वर्षीय सनोज मिश्रा को जमानत तब दी गई, जब महिला ने यह हलफनामा पेश किया था कि वह सनोज मिश्रा के साथ सहमति से लिव-इन रिलेशनशिप में थी.
उसने यह भी कहा कि उसने सनोज मिश्रा के कुछ पेशेवर प्रतिद्वंद्वियों की बातों में आकर रेप की शिकायत दर्ज कराई थी.
मनोहर लाल धाकड़ के साथ वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला की पहचान के बारे में अभी तक पुलिस या खुद मनोहर लाल की ओर से किसी भी तरह की कोई भी जानकारी सार्वजानिक नहीं की गई है. इससे पहले भी एक अन्य महिला का वीडियो मनोहरलाल धाकड़ के साथ नजर आ रही महिला का बताकर शेयर किया गया था आप हमारी वह फैक्ट-चेक रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)