advertisement
आग और धुएं के बीच भागते लोगों का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें भारतीय सेना LOC के उस पार पाकिस्तानी (Pakistan) चौकियों को ध्वस्त करती दिख रही है.
सच क्या है?: वीडियो कम से कम मई 2023 से इंटरनेट पर उपलब्ध है, जिससे साफ होता है कि ये वीडियो भारत - पाक के बीच चल रहे हालिया टकराव का नहीं है. वीडियो में कथित तौर पर पाकिस्तान में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी गोलाबारी होती दिख रही है.
हमें यह सच कैसे पता चला?: हमने वायरल क्लिप के कीफ्रेम पर गूगल लेंस सर्च किया तो हमें यही विजुअल्स मिले. ये विजुअल पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए थे.
इसे 11 मई 2023 को एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, जिसमें कहा गया था, "कश्मीर हाईवे पर भारी गोलाबारी क्योंकि प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ रही है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के लोग आगे आएं और पाकिस्तान का बचाव करें। #ReleaseImranKhan।
विरोध प्रदर्शनों से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट: मई 2023 में डॉन में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि PTI नेता इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में इस्लामाबाद और रावलपिंडी में सड़कों पर उतर आए थे.
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई हुई थी. कथित तौर पर कुछ गिरफ्तारियां की गईं और FIR भी दर्ज होने की उम्मीद थी.
रिपोर्ट 10 मई 2023 को प्रकाशित हुई थी।
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Screenshot)
निष्कर्ष : साफ है कि वीडियो पुराना है और हाल का नहीं है जैसा कि कई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)