advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक मेटल डिटेक्टर और छलनी का इस्तेमाल कर सोना, चांदी और पैसों के सिक्के ढूंढ रहा है. वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह युवक गंगा नदी के किनारे ऐसा कर रहा है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए "गंगा नदी सोना चांदी" जैसे कीवर्ड का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च के दौरान हमें फेसबुक पर यही वीडियो मिला, जिसे 14 नवंबर 2024 को 'सोशल जंक्शन' नाम के पेज ने शेयर किया था.
पेज पर स्पष्ट रूप से कहा गया है कि, "इस पेज पर डाली गई वीडियो Scripted हैं, जो जागरूकता अथवा मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई गयीं हैं. "
यह पेज "स्क्रिप्टेड ड्रामा वीडियो" बनाता और शेयर करता है.
(सोर्स: फेसबुक/Altered By The Quint)
निष्कर्ष: एक स्क्रिप्टेड वीडियो को झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें एक व्यक्ति गंगा नदी के सूखने के बाद नदी के किनारे सोना और चांदी निकाल रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)