Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई का यह वीडियो असली नहीं स्क्रिप्टेड है

बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई का यह वीडियो असली नहीं स्क्रिप्टेड है

इस चैनल पर इसी तरह के और भी स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड किए जाते हैं.

अभिषेक आनंद
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई का यह वीडियो असली नहीं स्क्रिप्टेड है</p></div>
i

बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई का यह वीडियो असली नहीं स्क्रिप्टेड है

(Altered By The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें एक बाइक सवार युवक एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति पर हमला कर रहा है और उसकी साइकिल तोड़ रहा है.

यूजर्स ने क्या कहा ?: एक X (पूर्व में ट्विटर) प्रीमियम सब्सक्राइबर ने क्लिप को इस कैप्शन के साथ शेयर किया "एक बाइक सवार एक बुजुर्ग मुस्लिम विकलांग व्यक्ति की पिटाई कर रहा है और उसके रिक्शा को लात मारकर तोड़ रहा है. " (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)

आप इस पोस्ट का आर्काइव यहां देख सकते हैं.

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

इस पोस्ट को X पर 2.6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस तरह के पोस्ट के अन्य आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

सच क्या है?: यह वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसे मूल रूप से 24 जनवरी को 'मुकलेसुर भाईजान' नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था.

  • हमने पाया कि इस चैनल पर इसी तरह के और भी स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग व्यक्ति को भी देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमने सच का पता कैसे लगाया ?: वायरल क्लिप के कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें 'मुकलेसुर भाईजान' नाम के इस यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.

  • इसे 24 जनवरी को पोस्ट किया गया था और इसका टाइटल मोटे तौर पर इस तरह था, "चाचा शॉर्ट वीडियो | बाइक सवार ने मेरी मदद की | मुकलेसुर भाईजान."

टीम वेबकूफ ने चैनल की पड़ताल की जिसमें हमें 24 जनवरी को पोस्ट की गई वायरल क्लिप का पूरा वीडियो मिला.

  • इस वीडियो का कैप्शन हिंदी और अंग्रेजी में मिलाकर दिया गया था, "Random Rider Challenged Me & He Crushed! || gari ko mara | bike rider help Kiya | helping motovlog."

YouTube चैनल के बारे में: इस यूट्यूब चैनल पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह चैनल पहली बार 2018 में बनाया गया था और इसकी डिटेल में लिखा था कि इस चैनल पर ब्लॉग, स्क्रिप्टेड वीडियो और बहुत कुछ अपलोड किया गया है.

  • हमने वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए यूजर से भी संपर्क किया है और उनका जवाब आने पर इस रिपोर्ट में अपडेट किया जाएगा.

यह चैनल नियमित रूप से स्क्रिप्टेड वीडियो पोस्ट करता है. 

(सोर्स: Youtube/स्क्रीनशॉट)

वीडियो में एक्टर: टीम वेबकूफ को इस यूट्यूब चैनल पर कई ऐसे वीडियो मिले, जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति को इन वीडियो में दिखाया गया था. आप इन क्लिप को यहां और यहां देख सकते हैं.

  • इससे यह साफ है कि वायरल क्लिप में दिख रही घटना असल नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है.

निष्कर्ष: यह साफ है कि वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसमें बाइक सवार द्वारा बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की घटना असली नहीं है.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT