advertisement
गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के बाद अलग-अलग तरह की फेक-न्यूज और भ्रामक दावें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर विमान के अंदर का एक वडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोगों को झटके लग रहे हैं और डरे हुए लोग चीख-चिल्ला रहे हैं.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अहमदाबाद विमान दुर्घट्ना से पहले विमान के अंदर बैठे लोगों का है.
क्या यह दावा सही है ? वायरल वीडियो 12 जून 2025 को हुई अहमदाबाद दुर्घटना से संबंधित नहीं है.
वायरल वीडियो पुराना है और कम से कम मई 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है.
इसमें यात्रियों को AirBus A321 में टर्बुलेन्स (प्लेन में झटके) का सामना करते हुए दिखाया गया है.
जबकि अहमदाबाद में 12 जून 2025 को Air India का बोइंग 787-8 Dreamliner हादसे का शिका हुआ है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. इसकी मदद से हमें 28 सितंबर 2024 का यह इंस्टाग्राम पोस्ट मिला, जिसमें इसी वीडियो को देखा जा सकता है.
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "हवाई जहाज के अंदर से फुटेज जब वह हवा में उथल-पुथल से गुजर रहा था." (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद)
यह वीडियो इस पोस्ट में 28 सितंबर 2024 को अपलोड किया गया था.
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में साफ है कि यह वीडियो 12 जून 2025 को हुई दुर्घटना से पहले अहमदाबाद-लंदन AI-171 उड़ान के अंतिम पलों का नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)