advertisement
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक दूसरे से हाथ जोड़कर मुलाकात करते दिख रहे हैं.
दावा: इस वीडियो को आगामी बिहार चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि, 'बिहार में तेजस्वी यादव के लिए चुनाव प्रचार करेगी रवीना टंडन बॉलीवुड की ड्रीम हीरोइन.'
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो नवंबर 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है और झारखंड के देवघर हवाई अड्डे का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया : सबसे पहले हमने यह जानने के लिए इससे संबंधित कीवर्ड इंटरनेट पर सर्च किए कि क्या रवीना टंडन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव या आरजेडी के समर्थन में सामने आई थीं.
हमारी सर्च में हमें इस दावे का समर्थन करने वाला कोई बयान या न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद टीम वेबकूफ ने वायरल वीडियो को कई स्क्रीनशॉट में बांट दिया और उनमें से कुछ पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमरी सर्च में हमें तेजस्वी यादव के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 16 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया यही वायरल वीडियो मिला.
इसके कैप्शन में लिखा था, "आज एयरपोर्ट पर मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन जी से मुलाकात हुई. "
नवंबर 2024 में न्यूज आउटलेट दैनिक भास्कर और प्रभात खबर ने बताया था कि रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी ने झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ मंदिर का दौरा किया था और मुंबई लौटने से पहले देवघर हवाई अड्डे के VIP लाउंज में उनकी तेजस्वी यादव से मुलाकात हुई थी.
तेजस्वी यादव तत्कालीन झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए देवघर में थे.
निष्कर्ष: रवीना टंडन और तेजस्वी यादव का पुराना वीडियो आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )