advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें तेज प्रताप यादव को कहते हुए दिख रहे हैं, 'डांस करते हैं तो उसको क्या बोलिएगा नचनिया ही न बोलिएगा.'
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव के बारे में यह बयान दिया है.
(ऐसे ही दावा करने वाली अन्य पोस्ट का अर्काइव यहां देखें )
नवभारत टाइम्स और AsianetNews Hindi ने भी इस भ्रामक खबर को तेज प्रताप यादव का तेजस्वी यादव के बारे में दिया गया बयान बताकर छापा था.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
इस वीडियो में तेज प्रताप यादव भोजपुरी गायक पवन सिंह के बारे में बात कर रहे थे.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो से जुड़े कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए.
हमें तेज प्रताप यादव का यह इंटरव्यू मिला जिसमें 10:10 मिनट पर तेज प्रताप को कहते हुए सुना जा सकता है "ऊं नाचते हैं, डांस करते हैं तो उसको क्या बोलिएगा, नेता भाषण देता है तो आपलोग बोलते हैं नेता भाषण दे रहा है, अरे कलाकार नाच रहा है डांस कर रहा है तो उसको क्या बोलिएगा, नचनिया ही न बोलिएगा, तो नाचते रहें वो, नाचते नाचते चुनाव जीत जाएं वो."
इस इंटरव्यू के 09:24 मिनट से सुनने पर यह साफ होता है कि एंकर ने तेज प्रताप यादव से पवन सिंह के बारे में सवाल किया था जिसके जवाब में तेज प्रताप ने यह बयान दिया था.
तेजस्वी के डांस वीडियो पर तेज प्रताप ने क्या कहा: हमारी सर्च में हमें News24 और ABPNews की आधिकारिक X पोस्ट मिली जिसमें एक पत्रकार ने तेज प्रताप से तेजस्वी के डांस वीडियो के बारे में सवाल किया और इसके जवाब में तेज प्रताप यादव कहते हैं कि, "डांस हो रहा, नाच हो रहा है तो क्या करें हम, अब किसी का मन कर रहा है डांस करने का तो रुक थोड़ी जाएगा, अब हमीं को मन करता है बांसुरी बजाने का तो हम बांसुरी बजाते हैं, सबका अपना अपना कला है. "
वो आगे कहते हैं कि, "अच्छी बात है यह भी एक कला है इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगा कि डांस करते रहिए, भगवान् कृष्ण ने भी नृत्य किया है, इसमें कोई गुनाह नहीं है कोई गलत काम नहीं है. "
निष्कर्ष: पवन सिंह को 'नचनिया' बोलते तेज प्रताप यादव का वीडियो तेजस्वी यादव के साथ जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )