advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि हाथ में तिरंगा लेकर एक भीड़ 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगा रही है.
दावा: इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो नेपाल का है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो नेपाल का नहीं बल्कि भारत का है.
वायरल वीडियो अगस्त 2025 में सिक्किम के गंगटोक में निकली गई हर घर तिरंगा यात्रा का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर गूगल लेंस की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यही वीडियो EastMojo नाम के न्यूज चैनल पर दिखाई दी.
इस वीडियो के डिटेल में लिखा था - '79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले गंगटोक में 'हर घर तिरंगा' रैली का आयोजन'
वायरल वीडियो से सम्बंधित और मेल खाती हुई ऐसी ही एक और वीडियो हमें The Sikkim Chronicle नाम के यूट्यूब चैनल पर दिखाई दी.
इस वीडियो के टाइटल में लिखा था, 'गंगटोक में देशभक्ति का जोश गूंज उठा, सैकड़ों लोग ‘हर घर तिरंगा’ रैली में शामिल हुए. '
इससे सम्बंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग का 12 अगस्त 2025 का एक फेसबुक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने इस रैली का जिक्र किया था.
इस पोस्ट में इस आयोजन की कई तस्वीरें भी थीं. इन तस्वीरों में प्रेम सिंह तमांग सफेद कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि सिक्किम के राज्यपाल ओपी माथुर नेहरू जैकेट पहने हुए हैं. वायरल वीडियो में इन दोनों को इन्हीं कपड़ों में देखा जा सकता है.
सिक्किम के गवर्नर के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर भी हमें वायरल वीडियो से मेल खाती हुई तिरंगा यात्रा की वीडियो दिखाई दी.
दोनों वीडियो को आपस में मिलाने पर हमें इस बात की पुष्टि हो गई कि वायरल वीडियो में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और सिक्किम के गवर्नर ओपी माथुर को देखा जा सकता है.
वीडियो में नजर आ रहे शख्स सिक्किम के सीएम और गवर्नर हैं.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Altered By The Quint)
नेपाल से क्या संबंध: नेपाल में बीते दिनों सत्ता परिवर्तन के लिए विरोध प्रदर्शन हुए थे जिन्हें GenZ प्रोटेस्ट के नाम से जाना गया था. इन प्रदर्शनों के बाद नेपाल के काठमांडू में कई जगह हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई थी. प्रदर्शनकारियों की मांग को मांगते हुए नेपाल की पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया था और वहां नई सरकार का गठन किया गया है. नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की गई ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट हमें नहीं मिली.
निष्कर्ष: सिक्किम के गैंगटॉक में निकाली गई तिरंगा यात्रा को नेपाल का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )