advertisement
सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक वीडियो विकल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की और उन्हें भारतीय राजनीति में ‘सर्वश्रेष्ठ फिनिशर’ बताया है.
वीडियो में क्या कह रहे हैं राजनाथ सिंह: इस वीडियो में राजनाथ सिंह कहते हैं "भाइयों और बहनों, क्रिकेट में सबसे मशहूर फिनिशर कौन है? मैं आपसे पूछना चाहता हूं. नौजवानों, मुझे बताइए, क्रिकेट में सबसे मशहूर फ़िनिशर कौन है? धोनी तो अगर कोई मुझसे पूछे कि भारतीय राजनीति में सबसे बेहतरीन फ़िनिशर कौन है, तो वो राहुल गांधी हैं. "
( ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं. )
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि 2024 का है.
इस वीडियो में राजनाथ सिंह राहुल गांधी की तारीफ नहीं कर रहे थे बल्कि उनपर तंज कस रहे थे.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर गूगल लेंस की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया हमारी सर्च में हमें राजनाथ सिंह का 6 अप्रैल, 2024 को दिए गए इस भाषण का पूरा वीडियो मिला, जिसका टाइटल था: "मध्य प्रदेश के सीधी में एक जनसभा में रक्षा मंत्री का भाषण."
इस वीडियो को ध्यान से सुनने पर हमने पाया कि 16:10 मिनट पर, राजनाथ सिंह कहते हैं, "जहां भी कांग्रेस आई, भ्रष्टाचार उसके साथ आया. और अब कांग्रेस पूरे देश से गायब हो गई है. आपने देखा होगा कि कभी भारतीय राजनीति में कांग्रेस का दबदबा था. लेकिन अब कांग्रेस गायब हो रही है. गिने चुने छोटे राज्यों में कांग्रेस की सरका बची है. "
वे आगे कहते हैं: "कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि ऐसा क्यों हो रहा है. भाइयों और बहनों में तो इस नतजे पर पंहुचा हूं, क्रिकेट में सबसे मशहूर फिनिशर कौन है, मैं आपसे पूछना चाहता हूं. नौजवान बताए क्रिकेट का सबसे मशहूर फिनिशर कौन है?... धोनी. तो अगर कोई हमसे पूछे कि भारतीय राजनीति का सबसे अव्वल फिनिशर कौन है, तो जवाब राहुल गांधी हैं. यही कारण है कि बहुत सारे नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं. "
इसके सिवा हमें Indian Express की अप्रैल 2024 की यह न्यूज रिपोर्ट भी मिली जिसमें राजनाथ सिंह के राहुल गांधी के बारे में दिए गए इस बयान के बारे में बताया गया था.
इस रिपोर्ट के मुताबिक भी राजनाथ राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोला था.
'वोट चोरी' का मुद्दा कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने अगस्त 2025 में उठाया है जबकि यह वीडियो उससे पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.
निष्कर्ष: राहुल गांधी को धोनी से मिलाते और टॉप फिनिशर बताते राजनाथ सिंह का पुराना वीडियो भ्रामक दावों के साथ जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )