advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोगों को बस से बाहर निकालकर उन पर हमला किया जा रहा है. लोग इसे उत्तर प्रदेश के संभल का बताकर शेयर कर रहे हैं.
दावा: इसे शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह एक ऐसी घटना है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उत्तराखंड के पूर्णागिरी मंदिर की तीर्थयात्रा के दौरान हिंदू श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया.
कुछ पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि तीर्थयात्री नाश्ते के लिए रुके थे और हिंसा के दौरान भजन (हिंदू भक्ति गीत) बज रहे थे.
लेकिन...?: यह दावा भ्रामक है. वीडियो संतरे की कीमत को लेकर संभल के एक स्थानीय फल विक्रेता और बस यात्रियों के बीच हुए झगड़े का है.
संभल पुलिस ने स्पष्ट किया कि दोनों पक्ष हिंदू समुदाय के हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: 'Sambhal bus fight', जैसे कीवर्ड का इस्तेमाल करने पर हमने वायरल वीडियो के बारे में और जानकारी ढूंढने की कोशिश की.
इसमें हमें 22 मार्च को छपी UP तक की एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि यह घटना संभल में हाईवे के किनारे हुई थी.
इसमें कहा गया है कि झगड़ा तब शुरू हुआ जब फल खरीदने के लिए रुके श्रद्धालुओं को लगा कि संतरे बहुत महंगे हैं और वे फल विक्रेता से झगड़ने लगे.
आजतक की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बहस बाजी के दौरान तनाव बढ़ता रहा, जिसके बाद फल विक्रेता ने स्थानीय लोगों को बुलाकर श्रद्धालुओं की पिटाई कर दी.
इनमें से किसी भी रिपोर्ट में सांप्रदायिक एंगल की कोई बात नहीं कही गई है.
हमें संभल पुलिस के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से एक जवाब भी मिला जिसमें घटना के बारे में इसी तरह की जानकारी दी गई थी.
अपने जवाब में, पुलिस ने यह बताया था कि इसमें शामिल दोनों पक्ष हिंदू समुदाय के हैं और उन्होंने झगड़े के सिलसिले में छह लोगों के खिलाफ 'निवारक कार्रवाई' की है.
पुलिस ने स्पष्ट किया कि सभी लोग हिंदू समुदाय के थे.
(सोर्स: X/स्क्रीनशॉट)
निष्कर्ष: संभल में श्रद्धालुओं और फल विक्रेता के बीच हुई मारपीट का वीडियो इस झूठे दावे के साथ वायरल हो रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)