समय रैना और रणवीर की गिरफ्तारी का नहीं है ये वीडियो

ये वीडियो साल 2023 का है और इसमें ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में पार्किंग को लेकर हुए विवाद को दिखाया गया है.

खुशी महरोत्रा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की गिरफ्तारी का नहीं है ये वीडियो</p></div>
i

समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की गिरफ्तारी का नहीं है ये वीडियो

(Altered By The Quint)

advertisement

कुछ लोगों को गिरफ्तार करती पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल है कि ये कॉमेडियन समय रैना और पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया की गिरफ्तारी का है. वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स ने दावा किया है कि पुलिस ने दोनों को उनके घर से गिरफ्तार किया.

  • ये दावा समय रैना के शो India’s Got Latent में रणवीर अलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी पर हुए विवाद के बाद आया है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - स्कीनशॉट/इंस्टाग्राम)

(इस तरह के दूसरे दावों के आर्काइव्स को यहां और यहां देखा जा सकता है.)

क्या ये दावा सच है?: नहीं, ये दावा गलत है.

  • ये वीडियो साल 2023 का है और इसमें ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में पार्किंग को लेकर हुए विवाद को दिखाया गया है.

  • सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अलाहाबादिया को उनके खिलाफ दर्ज FIR में अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है. वहीं महाराष्ट्र साइबर सेल ने रैना की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने दूसरी जगह से बयान दर्ज कराने की मांग की थी. दोनों की उनके घर से गिरफ्तारी की पुष्टि करती कोई रिपोर्ट नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें जांच में क्या मिला?: सबसे पहले, हमने अलाहाबादिया और रैना के खिलाफ दर्ज केस के अपडेट्स देखे.

  • द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने अलाहाबादिया को उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दर्ज सभी एफआईआर पर अंतरिम सुरक्षा दी है.

  • इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर सेल ने रैना की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने वीडियो कॉल पर बयान दर्ज करने की मांग की थी. समय रैना 17 मार्च तक अमेरिका में हैं.

  • ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है जिससे ये पता चलता हो कि दोनों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है.

  • इसके बाद, हमने वीडियो को अलग-अलग स्क्रीनशॉट्स में बांटा और उनमें से कुछ पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • रिवर्स इमेज सर्च के रिजल्ट से हमें द टाइम्स ऑफ इंडिया की अगस्त 2023 की एक रिपोर्ट मिली, जिसकी कवर इमेज वायरल क्लिप के फ्रेम्स से मेल खा रही थी.

रिपोर्ट में बताया गया है कि ये तस्वीरें ग्रेटर नोएडा की हैं. 

(सोर्स : TOI/स्क्रीनशॉट)

  • रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा की एक सोसइटी में पार्किंग स्पेस को लेकर दो गुटों में लड़ाई हो गई थी. मामला बढ़ने पर पुलिस ने काम में बाधा डालने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

  • NDTV और इंडिया टुडे ने भी अगस्त 2023 में इस मामले पर रिपोर्ट की थी. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही थी.

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर गलत दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो रणवीर अलाहाबादिया और समय रैना की गिरफ्तारी का है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT