advertisement
दिल्ली चुनावों (Delhi Elections) के नतीजे आने के बाद, इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसको शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में पहली बार यमुना आरती की जा रही है.
वायरल पोस्ट में क्या कहा गया?: एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) प्रीमियम सब्सक्राइबर ने एक क्लिप को इस कैप्शन के साथ शेयर किया है, "दिल्ली में आज पहली बार यमुना जी की आरती देखने को मिली.... अब दिल्ली जल्दी ही इंद्रप्रस्थ बनेगी !!"
सच क्या है ?: पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने 2015 में यमुना की आरती की थी.
वायरल क्लिप में दिल्ली के वासुदेव घाट पर आरती की जा रही है, जहां 2024 में उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना द्वारा घाट के उद्घाटन के बाद से नियमित रूप से आरती की जाती है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: गूगल पर इससे सम्बंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें 9 नवंबर 2015 को Times of India की यह न्यूज रिपोर्ट मिली.
इसमें कहा गया था कि दिल्ली सरकार 13 नवंबर 2015 को कुदेसिया घाट पर अपनी "पहली" यमुना आरती आयोजित करने जा रही है.
यह कदम पर्यटन को बढ़ावा देने और नदी की सफाई की दिशा में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की पहल के तहत उठाया गया है.
आज तक के आधिकारिक Youtube चैनल ने इस कार्यक्रम के वीडियो शेयर किए थे जिसमें तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल भी आरती करते हुए दिखाई दिए.
यह क्लिप 14 नवंबर 2015 को इस टाइटल के साथ अपलोड हुई थी, जिसमें लिखा था, "केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 'यमुना आरती' शुरू की."
2024 में होगा वासुदेव घाट का उद्घाटन: इसके बाद हमने "दिल्ली आरती यमुना" जैसे शब्दों के साथ एक और कीवर्ड सर्च किया जिसमें हमें 13 मार्च 2024 को हिंदुस्तान टाइम्स की यह रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट में बताया गया है कि LG वीके सक्सेना ने आरती के साथ वासुदेव घाट का उद्घाटन किया था, जो यमुना नदी के पश्चिमी तट पर मौजूद था.
घाट का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने किया था.
नवभारत टाइम्स की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हर मंगलवार और रविवार को घाट पर आरती की जाएगी.
रिपोर्ट 29 अगस्त 2024 को छपी थी.
(सोर्स: HT/स्क्रीनशॉट)
इस जानकारी को सुराग मानते हुए हमने घाट पर की जा रही आरती के वीडियो ढूंढें.
इससे हमें 18 मई 2024 को 'अभिषेक वशिष्ठ ट्रैवल व्लॉग्स' नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला.
वीडियो की पहचान: टीम वेबकूफ ने वायरल क्लिप के कीफ्रेम की तुलना यूट्यूब वीडियो में देखे गए दृश्यों से की और यह पाया कि दोनों को एक ही जगह पर फिल्माया गया था.
इस बात से यह साबित हुआ कि यमुना आरती 2024 से घाट पर की जा रही है और यह कोई हालिया घटना नहीं है जैसा कि दावा किया गया है.
दोनों वीडियो में कई समानताएं देखीं जा सकती हैं.
(सोर्स: YouTube/स्क्रीनशॉट/Altered By The Quint)
निष्कर्ष: हालांकि हम इसका पता नहीं लगा पाए कि यह वायरल क्लिप कब फिल्माई गई थी, लेकिन यह स्पष्ट है कि 2024 से दिल्ली में यमुना आरती नियमित रूप से की जाती रही है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)