Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कुणाल खेमू और सोहा अली खान की यह फोटो हालिया नहीं 5 साल पुरानी है

कुणाल खेमू और सोहा अली खान की यह फोटो हालिया नहीं 5 साल पुरानी है

असल में कुणाल खेमू अपनी पत्नी सोहा अली खान और बेटी इनाया के साथ दिवाली की पूजा कर रहे हैं.

फैजान अहमद
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>कुणाल खेमू और सोहा अली खान की यह तस्वीर हालिया नहीं पांच साल पुरानी</p></div>
i

कुणाल खेमू और सोहा अली खान की यह तस्वीर हालिया नहीं पांच साल पुरानी

(Altered By Quint Hindi)

advertisement

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की पूजा करते हुए एक तस्वीर वायरल हो रही है.

दावा: इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह हालिया है और इसमें कुणाल खेमू और सोहा अली खान एक्टर सैफ अली खान पटौदी के सकुशल अस्पताल से वापिस आने पर पूजा कर रहे हैं.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

( ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं. )

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह तस्वीर हालिया नहीं है बल्कि पुरानी है.

  • सैफ अली खान के घर पर हमला 16 जनवरी 2025 को हुआ था.

  • कुणाल खेमू की यह तस्वीर 04 नवंबर 2021 से इंटरनेट पर मौजूद है.

  • इस तस्वीर में कुणाल खेमू अपनी पत्नी सोहा अली खान और बेटी इनाया के साथ दिवाली की पूजा कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस वायरल तस्वीर पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.

  • हमारी सर्च में हमें यही तस्वीर ABP न्यूज की इस रिपोर्ट में मिली.

  • ABP न्यूज ने इस रिपोर्ट को 04 नवंबर 2021 को पब्लिश किया था.

  • इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, "सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने सोशल मीडिया पर अपने दिवाली 2021 समारोह की तस्वीरें शेयर कीं."

ABP न्यूज की यह रिपोर्ट 04 नवंबर 2021 को पब्लिश की गई थी. 

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/ABP)

इस रिपोर्ट में हमें सोहा अली खान के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यह तस्वीरें मिलीं जिनके कैप्शन में लिखा था, "दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं, प्यार और रोशनी आपके घर और दिल के हर अंधेरे कोने को रोशन करें."

सैफ अली खान के घर क्या हुआ था ? बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 11 जनवरी की सुबह उनके बांद्रा वाले मकान में 11वीं मंजिल पर बने आवास पर कथित तौर पर चोरी के प्रयास के दौरान चाकू से हमला किया गया था. सैफ अली खान को घुसपैठिए से भिड़ने के बाद चाकू से छह घाव लगे थे. इस हिंसक हाथापाई के बाद हमलावर मौके से भाग गया था. और सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल लाया गया था.

कुणाल खेमू की पत्नी सोहा अली खान, सैफ अली खान की बहन हैे, इसलिए इन तस्वीरों को सैफ अली खान पर हुए हमले के साथ जोड़कर शेयर किया गया है.

निष्कर्ष: कुणाल खेमू और सोहा अली खान की दिवाली पूजा की पुरानी तस्वीरें हाल में सैफ पर हुए हमले के साथ जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर की जा रही हैं.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT