advertisement
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने रविवार, 19 जनवरी को मुख्य आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान 30 वर्षीय मोहम्मद शरीफुल इस्लाम के रूप में की है.
बता दें कि सैफ पर गुरुवार, 16 जनवरी को बांद्रा स्थित उनके घर में घुसे एक बाहरी शख्स ने हमला किया था, जिसके बाद से वे अस्पताल में भर्ती हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोन 9 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दीक्षित गेडाम ने कहा, "प्रारंभिक साक्ष्यों से पता चलता है कि आरोपी बांग्लादेशी मूल का है. वह अवैध रूप से भारत में घुसा और अपना नाम बदल लिया. वह विजय दास नाम का इस्तेमाल कर रहा था. वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. वह कुछ दिनों तक मुंबई में रहा और फिर मुंबई के आसपास के इलाकों में रहा. आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था."
डीसीपी गेडाम ने मीडिया को बताया कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक लगता है और उसके पास कोई "वैध भारतीय दस्तावेज" नहीं है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी चोरी करने के इरादे से मशहूर अभिनेता के घर में घुसा था. यह घटना 16 जनवरी को सुबह करीब 2:00 बजे हुई, जिसके दौरान सैफ अली खान पर हमला किया गया और उन्हें गंभीर चोटें आईं.
डीसीपी गेडाम ने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा, उन्होंने कहा, "हम पुलिस हिरासत की मांग करेंगे. हमें संदेह है कि आरोपी बांग्लादेशी मूल का है और इसलिए, हमने पासपोर्ट अधिनियम की संबंधित धाराओं को भी लागू किया है."
महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने कहा, "मुझे पता चला कि आरोपी बांग्लादेशी है. पुलिस और सरकार इसकी जांच कर रही है. जो लोग कह रहे हैं कि यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है, यह सही नहीं है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सभी के विकास के लिए काम कर रहे हैं."
गुरुवार, 16 जनवरी को अपनी शुरुआती जांच के दौरान, मुंबई पुलिस ने अभिनेता की बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तस्वीर जारी की. पुलिस का मानना है कि संदिग्ध ने बिल्डिंग में घुसने और बाहर निकलने के लिए फायर एस्केप का इस्तेमाल किया.
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी को कथित तौर पर बांद्रा स्टेशन पर देखा गया था और वह वसई-विरार की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन में सवार हो गया था. पुलिस टीमों ने कथित तौर पर वसई, नालासोपारा और विरार में तलाशी अभियान चलाया.
सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति काले रंग की शर्ट में दिखाई दिया था, जबकि बांद्रा में लगे सीसीटीवी फुटेज में वह लकी जंक्शन के पास हल्के नीले रंग की शर्ट में नजर आया था.
मुंबई पुलिस ने आरोपी का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था.
(फोटो: X)
पुलिस सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि आरोपी ने संभवतः दादर की यात्रा की और कबूतरखाना की ओर जाने से पहले स्टेशन के पास एक दुकान से फोन कवर खरीदा.
आरोपी को खान के घर में हुई घटना के कुछ घंटों बाद गुरुवार को सुबह 9.04 बजे दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था.
सैफ अली खान पर हमले के कुछ घंटों बाद गुरुवार को संदिग्ध को दादर में एक मोबाइल की दुकान पर देखा गया था.
(फोटो: X)
शुक्रवार को खबर आई कि मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, लेकिन बाद में पुलिस ने स्पष्ट किया कि उस व्यक्ति का अभिनेता पर हमले से कोई संबंध नहीं है.
इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि संदिग्ध को इसलिए लाया गया क्योंकि वह खान की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में दिखने वाले आरोपी से मिलता-जुलता था.
शनिवार को मुंबई पुलिस रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा गिरफ्तार किए गए एक संदिग्ध से पूछताछ करने के लिए दुर्ग गई थी.
आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने मुंबई पुलिस द्वारा साझा की गई तस्वीर और टावर लोकेशन के आधार पर ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया.
ठाणे से मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत की गई. डीसीपी जोन 6 श्री नवनाथ धवले की टीम और कासरवडावली पुलिस ने हीरानंदानी एस्टेट स्थित एक लेवर कैंप में साझा ऑपरेशन कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए पहले संदिग्धों का मामले से कोई संबंध नहीं पाया गया.
आरोपी की धरपकड़ के लिए 20 टीमें गठित की गई थी और कथित तौर पर वसई, नालासोपारा और विरार इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया था पुलिस ने बताया कि संदिग्ध, जिसे अभिनेता के आवास के पास सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था, उसे आखिरी बार बांद्रा पुलिस स्टेशन के पास देखा गया था.
पुलिस को दिए बयान में फैमिली हेल्प एलियामा फिलिप ने बताया कि आरोपी ने "1 करोड़ रुपये की डिमांड की थी."
भारतीय न्याय संहिता की धारा 311 (मृत्यु या गंभीर चोट पहुंचाने की कोशिश के साथ डकैती या डकैती), 312 (खतरनाक हथियार से लैस होकर डकैती करने का प्रयास), 331(4), 331(6) और 331(7) के तहत एफआईआर दर्ज की गई, जो घर में अनाधिकार प्रवेश या घर में सेंधमारी से संबंधित हैं.
पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि आरोपी ने घर में घुसने के लिए फायर एग्जिट का इस्तेमाल किया था.
सैफ को गुरुवार सुबह करीब 3 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया. अभिनेता को कई चोटें आईं, जिनमें से एक गर्दन पर, दो हाथ पर और एक रीढ़ की हड्डी पर लगी. सर्जरी के दौरान चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला गया.
17 जनवरी को लीलावती अस्पताल के मुख्य न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने मीडिया को बताया कि अभिनेता को आईसीयू से सामान्य वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है
इस मामले में अभिनेत्री करीना कपूर ने अपना बयान दर्ज कराया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि घुसपैठिया आक्रामक था और उसने घर में खुले पड़े आभूषणों को छुआ तक नहीं.
करीना ने कहा कि इस घटना के बाद वह काफी डर गई थीं और सदमे में थीं. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बहन करिश्मा कपूर आईं और उन्हें खार स्थित अपने घर ले गईं.
गुरुवार को इंस्टाग्राम पर करीना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था, "ये हमारे परिवार के लिए बेहद मुश्किल दिन रहा. हम अभी जो हुआ उससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं. मेरी अपील है कि मीडिया अफवाहों पर कवरेज करने से बचे. मैं इस मुश्किल वक्त में हमारा साथ देने के लिए आपकी आभारी हूं."