advertisement
दिल्ली की पटपड़गंज सीट से विधायक रविंदर सिंह नेगी का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
इस क्लिप में रविंदर नेगी दुकानदारों से अपनी दुकानों के आगे अपना नाम लिखने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, और कह रहे है की ऐसा नहीं करने पर दुकान को बंद कर दिया जाएगा.
दावा: इस पोस्ट को शेयर करने वालों ने दावा किया है कि विधायक ने पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack), जिसमें 26 लोग मारे गए थे, उसके बाद व्यापारियों को अपनी दुकानों के आगे अपना नाम लगाने की चेतावनी दी है.
क्या यह दावा सच है?: नहीं, यह दावा भ्रामक है.
यह घटना हाल की नहीं है बल्कि दिसंबर 2024 की है, जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले की है.
हमने क्या पाया: सबसे पहले, हमने इस वीडियो को कई स्क्रीनशॉट में बांट दिया और उनमें से कुछ पर Google रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया.
हमें यही वीडियो Jist न्यूज के इंस्टाग्राम पेज पर मिला. इसे 8 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया था.
यह तारीख 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले से पहले की है.
इसके बाद हमने रविंद्र नेगी के सोशल मीडिया पेजों को सर्च किया जिसमें हमें पहलगाम में हुई हालिया हिंसा से जुड़ा कोई वीडियो या घटना नहीं मिली.
विधायक ने 24 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो का लिंक यहां दिया गया है.
निष्कर्ष: रविंदर नेगी का दिसंबर 2024 का एक पुराना वीडियो इस झूठे दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि यह घटना पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले के बाद की है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)