advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वीडियो के शुरुआत में एक पुलिसकर्मी किसी व्यक्ति को थप्पड़ मारता है, इस वीडियो के दूसरे हिस्से में देखा जा सकता है कि एक अन्य व्यक्ति कुछ पुलिसकर्मियों से मारपीट कर रहा है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने थाने गए एक व्यक्ति को पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मारा. इसके बाद स्थानीय विधायक कथित तौर पर थाने पहुंचे और पुलिसकर्मी से भिड़ गए और उसे सबक सिखाया.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
वायरल वीडियो दो अलग-अलग वीडियो को मिलकर बनाया गया है.
वीडियो का पहला हिस्सा 18 सितंबर 2022 का है, जब उत्तर प्रदेश के बागपत के बिनौली पुलिस स्टेशन में एक पुलिसकर्मी ने अपनी गुमशुदा भतीजी की रिपोर्ट दर्ज कराने आए एक व्यक्ति को थप्पड़ मारा था. इस घटना के बाद इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया और विभागीय कार्रवाई शुरू की गई थी.
वीडियो का दूसरा हिस्सा 28 दिसंबर 2024 का है, जिसमें एक व्यक्ति कर्नाटक के मांड्या जिले के पांडवपुरा पुलिस स्टेशन के अंदर जमीन विवाद की जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? वायरल वीडियो को हमने कीफ्रेम में बांट दिया बाद इनमें से कुछ के ऊपर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें ANI UP/Uttarakhand का यह वीडियो मिला जिसे 18 सितंबर 2022 को पोस्ट किया गया था. इसमें वीडियो के पहले हिस्से में पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे थे.
इस पोस्ट में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के बिनौली थाने के इंस्पेक्टर ने अपनी गुमशुदा भतीजी की रिपोर्ट दर्ज कराने आए एक व्यक्ति को थप्पड़ मारा था.
घटना के बाद इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया था. उसी दिन बागपत के तत्कालीन एसपी नीरज जादौन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के आदेश दिए गए हैं और इंस्पेक्टर के खिलाफ उनके कदाचार के लिए विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है.
हमारी सर्च में हमें NDTV की यह न्यूज रिपोर्ट भी मिली जो ANI की बताई गई घटना से मेल खा रही थी.
क्योंकि हमें इस स्टोरी या रिपोर्ट में पुलिस के साथ मारपीट का कोई सुराग नहीं मिला था इसलिए हमनें वीडियो के बाद वाले हिस्से पर फिर से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें कर्नाटक के न्यूज चैनल TV5 News और NDTV के यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो मिला. यह वीडियो NDTV पर 28 दिसम्बर 2024 को अपलोड किया गया था.
इस वीडियो की डिटेल में लिखा था, "मांड्या के पांडवपुरा पुलिस स्टेशन में उस समय हिंसक झड़प हो गई जब पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश के बेटे सागर ने जमीन विवाद को लेकर पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया था. यह घटना तब हुई जब सागर ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता पर हमला किया और बाद में अधिकारियों के खिलाफ हिंसक हो गया था. आरोपी को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है."
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए मांड्या के तत्कालीन SP ने भी एक X पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने CCTV फुटेज के साथ इस घटना की जानकारी दी थी.
निष्कर्ष: पुलिस से हुई हाथापाई और पुलिस की हाथापाई के दो अलग-अलग वीडियो को एडिट करके जोड़कर भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)