advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाबा को आग पर लेटे हुए देखा जा सकता है. जिसे अग्नि स्नान भी कहा जा रहा है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो प्रयागराज में जारी महाकुंभ 2025 (Kumbh 2025) का है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो कुंभ का नहीं है.
यह वीडियो कर्नाटक के गुलबर्गा का है जहां दत्तात्रेय मंदिर में ‘रामभाऊ स्वामी’ ने आग में लेटकर तप किया था.
यह वीडियो कम से कम 15 साल पुराना है और साल 2008 से इंटरनेट पर मौजूद है.
इस वीडियो का महाकुंभ 2025 से कोई संबंघ नहीं है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यही वीडियो आजतक के आधिकारिक Youtube चैनल पर मिला.
दोनों वीडियो में समानताएं यहां देखीं जस सकती हैं.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Altered By Quint Hindi)
आजतक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को 18 नवंबर 2009 को अपलोड किया गया था.
इस वीडियो के डिस्क्रिब्शन में लिखा था, "तंजावुर के महाराजा रामभवू ने भगवा वस्त्र पहने हुए घंटों आग में तप किया, लेकिन उन्हें कोई जलन या चोट नहीं आई. उनके भक्त इसे चमत्कार मानते हैं. "
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इससे मिलते-जुलते कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए. हमारी सर्च में हमें इन बाबा के आग पर लेटे होने के बारे में एक डॉक्यूमेंट्री मिली. इस डाक्यूमेंट्री का नाम था, 'The Fire Yogi of Tanjore.'
इस डाक्यूमेंट्री को 08 जुलाई 2008 को IndiaDivine नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था.
यह डाक्यूमेंट्री वायरल वीडियो में नजर आ रहे बाबा पर ही बनाई गई है जिनका नाम ‘रामभाऊ स्वामी’ बताया गया है.
हमने गूगल पर इससे सम्बंधित न्यूज रिपोर्ट्स भी ढूंढी लेकिन हमें कुम्भ में अग्नि स्नान के होने से सम्बंधित कोई न्यूज रिपोर्ट या वीडियो नहीं मिली.
निष्कर्ष: कर्नाटक के बाबा ‘रामभाऊ स्वामी’ के आगे में तप करते पुराने वीडियो को महाकुम्भ 2025 से जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)