advertisement
सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ महिला को घेरकर बुरी तरह मारपीट कर रही है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में जिस महिला की पिटाई की जा रही है वह ज्योति मल्होत्रा है जिनको हरियाणा से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला ज्योति मल्होत्रा नहीं है.
यह वीडियो भारत की नहीं है बल्कि बांग्लादेश की है, रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भीड़ इस महिला को शेख मुजीबुर रहमान के निवास स्थान धानमंडी 32 के पास बांग्लादेश की अवामी लीग पार्टी के समर्थन में बात करने के लिए मार रही है.
वीडियो फरवरी 2025 से इंटरनेट पर मौजूद है जबकि ज्योति मल्होत्रा को 17 मई 2025 को हिसार से गिरफ्तार किया गया और 22 व 26 मई 2025 को अदालत में पेश किया गया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यही वीडियो खुद को पत्रकार बताने वाले सलाह उद्दीन शोएब चौधरी की इस X पोस्ट (पूर्व में ट्विटर ) पर मिला जिसे 11 मई 2025 को अपलोड किया गया था.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इससे सम्बंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर ढूढें हमारी सर्च में हमें यही वीडियो Kalbela News नाम के एक बांग्लादेशी यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 06 फरवरी 2025 को अपलोड किया गया था.
इसके सिवा हमें बांग्लादेशी न्यूज वेबसाइट DhakaTribune.com और The Daily Star Bangla पर भी यह वीडियो मिली. इस वीडियो के बारे में इन रिपोर्ट्स में लिखा था कि बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के धनमंडी 32 स्थित घर के सामने एक महिला समेत दो लोगों की पिटाई की गई.
गूगल ट्रांसलेट की मदद से खबर को ट्रांसलेट किया गया है, असल रिपोर्ट यहां पढ़ें
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/thedailystar.net)
दोनों न्यूज वेबसाइट्स पर इस खबर को 06 फरवरी 2025 को छापा गया था.
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी: हमने इंटरनेट पर इससे सम्बंधित कीवर्ड का इस्तेमाल किया जिसमें हमने पाया की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा को 22 मई 2025 को हिसार कोर्ट में पेश किया गया था.
सुनवाई के बाद, उनकी पुलिस रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी गई थी. 26 मई 2025 को, हिसार कोर्ट ने कथित जासूसी मामले में पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हमारी सर्च में हमें ऐसी कोई भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो कि सुनवाई के दौरान ज्योति के साथ मारपीट की गई है.
निष्कर्ष: बांग्लादेश में महिला के साथ हुई मारपीट का वीडियो ज्योति मल्होत्रा के साथ हुई घटना का बताकर भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)