advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला की बॉडी को पुलिस की वर्दी पहने कुछ लोग उठा रहे हैं और इसके आसपास काफी भीड़ जमा है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह झारखंड की घटना है जहां 06 लड़कों ने एक लड़की के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह कोई असली घटना नहीं है बल्कि एक फिल्म की शूटिंग का सीन है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें असम के एक इंस्टाग्राम यूजर Mg Prodip Panging Taye की प्रोफाइल पर इसका पूरा वीडियो मिला.
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि यह "Lujeg" नाम की एक आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक बिहाइंड द सीन का वीडियो है.
इसके बाद हमने Youtube पर इससे सम्बंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए.
हमारी सर्च में हमें Biraz And Raz नाम के इस यूट्यूब चैनल पर 16 मई, 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला जो वायरल वीडियो से मेल खाता था.
इस वीडियो में देखा जा सकता है जिस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह वही कपड़े पहने हुए दिखाई दे रही है.
इसमें रेप के सीन की शूटिंग से पहले की गई तैयारियों को दिखाया गया है.
इस वीडियो में साफ हो रहा था कि यह कोई असली घटना नहीं है बल्कि किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है.
इसके सिवा इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस सीन के पीछे की तैयारियों को दिखाया गया है जिससे साफ होता है कि घटना असली नहीं है बल्कि शूटिंग का है.
निष्कर्ष: फिल्म की शूटिंग के वीडियो को झारखंड में हुए रेप की असली घटना का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )