advertisement
सोशल मीडिया पर वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gale) की एक फोटो वायरल है, जिसमें वो हाथ में एक पोस्टर पकड़े दिख रहे हैं. पोस्टर पर लिखा है 'लोगों मैंने इस्लाम कुबूल कर लिया अब मुझे दआएं दो.'
पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
क्या ये सच है ? : वायरल फोटो असली नहीं AI से बनाई गई है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : फोटो को गूगल लेंस के जरिए सर्च करने और कीवर्ड सर्च करने पर हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे ये पुष्टि होती हो कि क्रिस गेल ने इस्लाम कुबूल किया है.
वायरल फोटो को गौर से देखने पर हमें ये ज्यादा ही सॉफ्ट दिखा. यहां से संभावना दिखी की फोटो AI से बनी हो सकती है.
हमने आगे AI पहचानने वाले कुछ टूल्स पर इस तस्वीर को चेक किया.
Hive Moderation Tool ने बताया कि फोटो के AI से बने होने की संभावना 99% है.
Sight Engine टूल ने भी फोटो के AI से बने होने की 99% संभावना बताई.
हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल ने इस्लाम कुबूल कर लिया है.
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्रिस गेल की फोटो असली नहीं, AI से बनी है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.?