advertisement
सोशल मीडिया पर एक युवक की वीडियो वायरल हो रही है जिसे पाकिस्तान का इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बताकर वीडियो शेयर की जा रही है.
वीडियो में क्या कह रहा है युवक: वीडियो में पाकिस्तान का मजाक बनाते हुए युवक उर्दू लहजे में बोलता है कि इंडिया जंग भले ही जीत चुका हो लेकिन हम झूठ बोलने में उनसे आगे हैं. इसके साथ ही वह तंजिया लहजे में पाकिस्तान का मजाक बनाना जारी रखता है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
वीडियो में नजर आ रहा युवक पाकिस्तानी शख्स नहीं है.
वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम अनिल सिंह है जो की भारतीय नागरिक है और पेशे से मॉडल, कॉमेडियन और थिएटर के आर्टिस्ट हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें अनिल सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला जो वायरल वडियो में नजर आ रहे शख्स से मेल खा रहा था.
अनिल सिंह का प्रोफाइल चेक करने पर हमने पाया कि उन्होंने अपने इस पोस्ट में Republic TV के उन्हें पाकिस्तानी बोलने पर आपत्ति जताई थी.
इस पोस्ट (अर्काइव वर्जन) में देखा जा सकता है कि Republic TV के एंकर अनिल सिंह के वीडियो को पाकिस्तान की अवाम का बताकर चला रहे हैं.
अनिल सिंह ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था - "Are INDIA se hi hu paijaan mai." इसके साथ ही Republic TV को अपने गलती सुधारने का भी आग्रह किया था.
एक अन्य पोस्ट में अनिल सिंह ने Republic TV की माफी और खेद प्रकट करने का वीडियो पोस्ट किया है और इसके कैप्शन में लिखा है, "यह कहने का दुस्साहस कि "हमने कहीं दावा नहीं किया था ये बंदा पाकिस्तानी है", तो किसने किया था? एलियंस ने?
अनिल सिंह के प्रोफाइल को चेक करने पर हमने पाया कि उन्होंने खुद को कॉमेडियन, फैशन मॉडल और थिएटर एक्टर बताया था. उन्होंने खुद को देहरादून और दिल्ली का निवासी बताया था.
वीडियो में नजर आ रहे शख्स अनिल सिंह का प्रोफाइल
(सोर्स - इंस्टाग्राम/स्क्रीनशॉट)
इस वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने अनिल सिंह से भी संपर्क किया है उनका जवाब आने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा.
निष्कर्ष: इंडियन मॉडल अनिल सिंह के वीडियो को पाकिस्तान के इन्फ्लुएंसर का बताकर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)