advertisement
सोशल मीडिया पर एक युवक की तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें यह युवक किसी सुसाइड बॉम्बर की तरह अपने शरीर से बैग बांध कर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है.
दावा: इस पोस्ट को हालिया घटनाओं से जोड़कर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि NSA अजित डोबाल के नेतृत्व में NIA ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह तस्वीर हालिया घटनाओं से सम्बंधित नहीं है बल्कि कई साल पुरानी है.
अफगान पुलिस ने नवंबर 2010 में फराह शहर में एक आत्मघाती हमलावर की गिरफ्तारी की घोषणा की थी यह तस्वीर उसी हमलावर की है.
इस तस्वीर का भारत से कोई संबंध नहीं है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने Google Lens की मदद से इस तस्वीर पर इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यही तस्वीर एक X (पूर्व में ट्विटर ) यूजर की इस पोस्ट पर मिली जिसमें इस घटना को अफगानिस्तान का बताया गया था.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इस फोटो से सम्बंधित कीवर्ड्स (पर्शियन और अंग्रेजी भाषा ) में इंटरनेट पर सर्च किए. हमारी सर्च में हमें यही फोटो Tabnak नाम की न्यूज वेबसाइट पर मिली.
यह स्टोरी 08 नवंबर 2010 को पब्लिश की गई थी.
यह तस्वीर 08 नवंबर 2010 से इंटरनेट पर मौजूद है.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Tabnak)
इसके सिवा हमें यही फोटो Hazara International नाम की वेबसाइट पर मिली जिसके टाइटल में लिखा था - फराह में आत्मघाती हमलावर गिरफ्तार/फोटो.
इन दोनों में छपी न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, "अफगान पुलिस ने आज दोपहर फराह शहर में एक आत्मघाती हमलावर की गिरफ्तारी की घोषणा की."
ईरान की न्यूज एजेंसी मेहर के मुताबिक "फराह प्रांत में सुरक्षा अधिकारियों ने एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की घोषणा की है जो आत्मघाती हमले की योजना बना रहा था. आत्मघाती हमलावर ने किस व्यक्ति या स्थान को निशाना बनाया, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी जारी नहीं दी गई थी." (पर्शियन से हिंदी में अनुवाद)
अफगानी न्यूज वेबसाइट में इस घटना को अफगानिस्तान के फराह का बताया गया है.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Hazara International)
निष्कर्ष: 15 साल पुरानी अफगानिस्तान में पकड़े गए सुसाइड बॉम्बर की पुरानी फोटो को हालिया बताकर भारत के साथ जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)