Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ScamGuard: चमत्कारी दवाओं के नाम पर हो रहे स्कैम से कैसे बचें ?

ScamGuard: चमत्कारी दवाओं के नाम पर हो रहे स्कैम से कैसे बचें ?

क्या आपकी स्वास्थ्य समस्याओं का 100% गारंटीकृत इलाज संभव है?

Rupinder Kaur
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ScamGuard: चमत्कारी दवाओं के नाम पर हो रहे स्कैम से कैसे बचें ?</p></div>
i

ScamGuard: चमत्कारी दवाओं के नाम पर हो रहे स्कैम से कैसे बचें ?

(Altered By The Quint)

advertisement

जब आप किसी सार्वजनिक जगह पर अपने काम से बाहर जाते हैं और कोई अजनबी शख्स आपको वहां देख रहा होता है. वे आपके पास आते हैं और कहते हैं कि उन्होंने नोट किया है कि आपको कुछ शारीरिक परेशानी हो रही है, और शायद वो सही भी हो सकते हैं. फिर वे आपको एक "सर्व-उपचार" प्राकृतिक उपचार तेल के बारे में बताते हैं जो आपकी सभी बीमारियों का समाधान कर सकता है. इस तेल को पाने की प्रक्रिया आसान होती है लेकिन जब यह आपकी जेब पर भारी पड़ने लगे तो यह उतना आसान नहीं रह जाता है.

स्कैमर्स न केवल आपको ठगने के लिए कुछ टूल्स का सहारा लेते हैं बल्कि वे एक स्कैमर के रूप में आपके पास ऐसे ऑफर/डील या इलाज भी लेकर आ सकते हैं जो आपको लुभावने लग सकते हैं.

हम एक बार फिर से उभर रहे इस स्कैम के मामले की जांच कर रहे हैं, जहां पीड़ितों को कथित तौर पर चमत्कारी इलाज के ऑफर में फंसाया जाता है. जिसके बाद उन्हें भारी-भरकम बिल दिए गए और फिर स्कैमर्स ने उन्हें ठग लिया.

स्कैम करने का तरीका:

  • प्रारंभिक संपर्क: कोई अजनबी सार्वजनिक स्थान पर आपसे बातचीत शुरू करता है. अबतक रिपोर्ट किए गए मामलों में स्कैमर स्वास्थ्य केंद्रों या अस्पतालों के बाहर अपने टारगेट से संपर्क करते हैं. वे आपकी बीमारी के बारे में पूछताछ करते हैं और आपको एक विशेष हर्बल तेल मिश्रण का सुझाव देते हैं. वह इससे उनके किसी जानने वाले के ठीक होने का दावा भी करते है.

  • आवश्यक सामग्री: वे आपको तेल तैयार करने के लिए आवश्यक सामान्य सामग्रियों की एक सूची देते हैं और इसकी तैयारी की निगरानी के लिए आपके घर आने पर जोर देते हैं.

  • घर का दौरा: यह स्कैमर मिश्रण बनाने में मदद करने के लिए आपके घर आता है. इसके बाद वे तेल के असर के लिए जरुरी एक "विशेष" सामग्री का जिक्र करते हैं. वे आपको अपने साथ किसी दुकान पर चलने के लिए कहते हैं या यह सुझाव देते हैं कि वे इसे फोन पर ऑर्डर कर देंगे.

  • वित्तीय नुकसान: वे आपसे इस "विशेष" सामग्री के लिए बहुत ज्यादा कीमत वसूलते हैं और इसके साथ ही उनकी सेवा की कीमत भी बढ़ सकती है. कुछ मामलों में तेल के लिए भुगतान करने वाले पीड़ितों द्वारा अपनी बीमारियों में कोई स्पष्ट परिणाम न मिलने की शिकायत करने के बाद यह स्कैमर गायब हो जाते हैं.

खतरे की घंटी

  • अजनबी लोग चमत्कारी इलाज या अन्य अनचाहे ऑफर देते हैं जो स्वास्थ्य समस्याओं से 100% राहत की गारंटी देते हैं.

  • वे आप पर "विशेष" सामग्री खरीदने का दबाव डाल रहे हैं जो केवल वे ही उपलब्ध करा सकते हैं जैसा की उनका दावा होता है कि इसके बिना इलाज का कोई फायदा नहीं होगा.

  • शुरू में कोई खर्च बताए बिना बड़ी रकम की मांग करना.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या करें

  • दृढ़ता से 'ना' कहें: ऐसे प्रस्तावों से तुरंत दूर रहें और घटना के बारे में दूसरों को भी बताएं ताकि वे इसके झांसे में न आएं. जितने ज्यादा लोग जानेंगे, उतना ही सुरक्षित रहेंगे.

  • पेशेवर डॉक्टरों से सलाह लें: अपनी बीमारी और जरुरी इलाज के बारे में चर्चा करने के लिए लाइसेंस प्राप्त डॉक्टरों से मिलें. इन डॉक्टर की योग्यता की पुष्टि करना और इनसे उचित राय लेना जरुरी है.

  • भुगतान अस्वीकार करें: सड़क पर मिले किसी भी व्यक्ति को कभी भी नकद या अपने बैंक डिटेल की जानकारी न दें. इलाज का शुल्क आधिकारिक माध्यमों से और संस्था की पुष्टि के बाद ही देना चाहिए.

  • रिपोर्ट करें: अगर आपके साथ धोखाधड़ी हुई है, तो जल्द से जल्द चक्षु (https://sancharsaathi.gov.in/sfc/) जैसे सरकारी पोर्टल और राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर—1930 पर घटना की रिपोर्ट करें. आप स्थानीय पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT