advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सफेद कुर्ता पहने हुए एक व्यक्ति बिजली के खंभे से बंधे एक छोटे लड़के को बेरहमी से पीट रहा है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश की है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि बिहार के बहादुरगंज का है.
16 अगस्त 2025 को 18 वर्षीय आलम राजा को चोरी के आरोप में बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया था, इस मामले में कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.हमारी सर्च में हमें दैनिक भास्कर की 23 अगस्त 2025 की यह न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो का ही स्क्रीनशॉट लगाया गया था.
इस खबर की हेडलाइन में लिखा था, "किशनगंज में चोरी के आरोप में हैवानियत बिजली खंभे से बांधकर पीटा, हाथ जोड़ मिन्नते करता रहा पीड़ित; 10 से ज्यादा पर FIR."
मीडिया में छपी इन रिपोर्टों के मुताबिक यह घटना बिहार के किशनगंज के बहादुरगंज में हुई थी जहां 18 वर्षीय मासूम आलम राजा को एक दुकानदार ने कथित तौर पर चोरी के जुर्म में सजा दी थी.
16 अगस्त 2025 को उसे NH 327E के पास एक बिजली के खंभे से बांध दिया गया और लाठियों से पीटा गया था.
पीड़ित ने बताया कि उसे चुप रहने की धमकी भी दी गई. वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस ने मोज्जम, इज़हार और दस अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
इसके सिवा इससे सम्बंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक अकाउंट से यह पोस्ट मिली जिसमें इन वायरल दावों का खंडन किया गया था.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी इस घटना को बिहार के बहादुरगंज थाने का बताया था.
निष्कर्ष: खंबे से बांधकर मारने की बिहार की घटना को उत्तर प्रदेश का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )