Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gadget Scam: चोरी के क्रेडिट कार्ड की मदद से टेलीग्राम पर हो रहा यह स्कैम

Gadget Scam: चोरी के क्रेडिट कार्ड की मदद से टेलीग्राम पर हो रहा यह स्कैम

टेलीग्राम पर खरीदारों को निशाना बनाकर किए जा रहे सस्ते गैजेट घोटाले का विश्लेषण.

Rupinder Kaur
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>Gadget Scam: चोरी के क्रेडिट कार्ड की मदद से टेलीग्राम पर हो रहा यह स्कैम</p></div>
i

Gadget Scam: चोरी के क्रेडिट कार्ड की मदद से टेलीग्राम पर हो रहा यह स्कैम

( Altered By The Quint )

advertisement

गैजेट्स के लिए बढ़िया डील किसे पसंद नहीं होती है ? जिस डिवाइस पर आप नजर गड़ाए बैठे हैं, उस पर भारी छूट मिले और साथ में मुफ्त चीजें भी मिले. तो इसमें क्या बुरा है ? बुरा यह है कि यह स्कैमर्स द्वारा बेहद कम दामों पर नए-नए प्रोडक्ट्स का लालच देकर खरीदारों को लुभाने का एक संभावित जाल हो सकता है.

टेलीग्राम ग्रुप क्रेडिट कार्ड के जरिए लोगों को बेहद आकर्षक ऑफर देकर निशाना बना रहे हैं. वह क्रेडिट कार्ड की जानकारी चोरी कर इसका इस्तेमाल अनधिकृत लेनदेन के लिए करते हैं. एक बार जब आप स्कैमर्स के नियमों और शर्तों से सहमत हो जाते हैं, तो आपको अपने ऑर्डर को ट्रैक करने के लिए सभी जरुरी जानकारी मिल जाएगी. लेकिन, क्या यह कभी आपके घर तक पहुंचता है?

  • हम टेलीग्राम पर चल रहे नकली डिस्काउंट वाले गैजेट स्कैम का विश्लेषण कर रहे हैं ताकि आप अपने बैंक बैलेंस को सुरक्षित रख सकें और इस स्कैम से बच सकें.

स्कैम करने का तरीका

  • प्रोडक्ट लिस्ट: स्कैमर्स अपने टेलीग्राम चैनलों के जरिए नए फोन, लैपटॉप और कैमरों सहित "बिल्कुल नए" इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर "स्पेशल ऑफर" का प्रचार करते हैं. प्रदर्शित कीमतें 2000 रुपये तक कम कर दी जाती हैं.

  • कार्डिंग: खरीदार का भरोसा जीतने के लिए, स्कैमर्स बताते हैं कि अवैध कार्डिंग विधि के जरिए से ऑनलाइन प्रॉडक्ट कैसे खरीदे जाते हैं. वे डार्क वेब से चुराए गए अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड की डिटेल देने का दावा करते हैं.

  • सुरक्षा सर्वोपरि: वे लेन-देन की सुरक्षा करने वाले उपकरणों का नाम बताकर खरीदारों को सुरक्षा का आश्वासन देते हैं. वे यह भी बताते हैं कि इस्तेमाल किए गए क्रेडिट कार्ड बाद में ब्लॉक कर दिए जाते हैं.

  • अग्रिम भुगतान: मैसेज में आगे कहा जाता है कि 'Cash on Delivery' का विकल्प मौजूद नहीं है, और UPI के माध्यम से बुकिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए खरीदार को एडवांस राशि का भुगतान करना होगा।

  • खरीदारी का स्क्रीनशॉट: स्कैमर्स फिर आपके द्वारा चुने गए प्रोडक्ट की खरीदारी का एक नकली स्क्रीनशॉट या रिकॉर्डिंग शेयर करते हैं. फिर आपको शेष राशि भेजनी होती है. वे एक नकली ट्रैकिंग लिंक भी शेयर कर सकते हैं.

  • गायब हो जाना: खरीदार द्वारा पैसे भेजने के बाद, स्कैमर्स उनका नंबर ब्लॉक कर देते हैं. कुछ मामलों में, घोटालेबाज बेकार प्रोडक्ट्स से भरे पैकेज भेजते हैं.

खतरे की घंटी

  • दिखाए जा रहे प्रोडक्ट्स की कीमतें बाजार मूल्य से काफी कम हैं.

  • बुकिंग के लिए एडवांस पेमेंट की मांग.

  • टेलीग्राम के अलावा इन प्रोडक्ट्स को बेचने वालों की विश्वसनीय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूदगी ना होना. कंपनी या कार्यालय की कांटेक्ट डिटेल्स मौजूद नहीं कराई जाती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या करें

  • रोकें: किसी भी नए गैजेट की कीमत में भारी कटौती को शक की निगाह से ही देखा जाना चाहिए. अगर आपको ऐसा कोई सौदा मिले, तो खरीदारी करने से बचें.

  • चेतावनी: अगर आपने कोई ऐसा भुगतान कर दिया है तो अपने बैंक को सूचित करें और सुनिश्चित करें कि आपका खाता सुरक्षित है. उन्हें सूचित करने से आगे होने वाले नुकसान को रोकने में मदद मिल सकती है.

  • चेतावनी: दूसरों को इसी जाल में फंसने से बचाने के लिए अपना अनुभव शेयर करें.

  • रिपोर्ट: अगर आपके साथ धोखाधड़ी हुई है या आपने इस धोखाधड़ी को देखा है, तो जल्द से जल्द चक्षु (https://sancharsaathi.gov.in/sfc/) जैसे सरकारी पोर्टल और राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर—1930 पर घटना की सूचना दें. आप स्थानीय पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

(क्विंट की ScamGuard पहल का मकसद उभरते डिजिटल घोटालों से सभी को अवगत कराना है ताकि आप सूचित और सतर्क रहें. अगर आप किसी घोटाले के शिकार हुए हैं या आपने किसी घोटाले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है, तो हमें अपनी कहानी बताएं. हमसे +919999008335 पर व्हाट्सएप के जरिए संपर्क करें या हमें myreport@thequint.com. पर ईमेल करें.आप Google फ़ॉर्म भी भर सकते हैं और अपनी कहानी को आगे बढ़ाने में हमारी मदद कर सकते हैं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT