advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें कुछ लोगों को आपस में मारपीट करते हुए देखा जा सकता है.
दावा: इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह बिहार का है और इसे आगामी बिहार चुनाव और AIMIM के नताओं के साथ हुई मारपीट का बताकर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो बिहार का नहीं है बल्कि असम के डोबोका में जमुना गांव का है.
एक ग्राम स्तरीय बैठक में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि के रिश्तेदारों और स्थानीय निवासियों के समूह के बीच हुई बहस के बाद हिंसक झड़प हो गई थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमें यही वीडियो India Today NE के आधिकारिक X अकाउंट की इस पोस्ट में मिला.
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा हुआ था, "असम के डोबोका में जमुना गांव पंचायत में आयोजित एक ग्राम स्तरीय बैठक एक निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि के रिश्तेदारों और स्थानीय निवासियों के एक समूह के बीच तीखी बहस के बाद हिंसक हो गई." (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद)
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इससे सम्बंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए.
हमें India Today NE की यह न्यूज रिपोर्ट भी मिली, जिसमें इस वीडियो और घटना के बारे में पूरी जानकारी दी गई थी.
हमें Norteast Live नाम के यूट्यूब चैनल पर भी इस वीडियो से जुड़े विजुअल्स दिखाई दिए. जहां इन्हें इस टाइटल के साथ अपलोड किया गया था - "असम: दुब्बाका में ग्राम सभा की बैठक कुरुक्षेत्र में बदल गई."
यह मारपीट कथित तौर पर भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अनियमितताओं के पिछले आरोपों से संबंधित विवादों की वजह से हुई थी.
बिहार और AIMIM से संबंध: बिहार में 2020 में हुए विधानसभा चुनावों में AIMIM की सीट से लड़कर जीत दर्ज करने वाले चार विधायक AIMIM का साथ छोड़कर RJD में शामिल हो गए थे. वायरल दावे में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव देखते हुए इसी घटना का संदर्भ शामिल किया गया है.
निष्कर्ष: असम में हुई मारपीट के वीडियो को भ्रामक दावों के साथ बिहार का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं. )