advertisement
न्यूज24 द्वारा कथित तौर पर पब्लिश एक ग्राफिक सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह ने हाल ही में कहा है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोमा में जा सकते हैं.
संदर्भ: ये दावा हाल ही में हुए 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की हार के बाद आया है.
पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/X
क्या है सच्चाई ? : इस वायरल ग्राफिक को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
ओरिजिनल ग्राफिक जुलाई 2024 में शेयर किया गया था, जब AAP नेता संजय सिंह ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी बिगड़ती सेहत के बारे में बात की थी.
हमें कैसे पता चली सच्चाई?: वायरल दावे की सच्चाई पता करने के लिए टीम वेबकूफ ने न्यूज24 के आधिकारिक X अकाउंट को खंगाला.
हमें यही ग्राफिक 15 जुलाई 2024 को पब्लिश मिला.
इसके कैप्शन में लिखा था, "AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "कोमा में जा सकते हैं CM केजरीवाल."
न्यूज रिपोर्ट्स : एक कीवर्ड सर्च करने पर हमें इंडिया टुडे में पब्लिश एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें कहा गया था कि संजय सिंह ने केजरीवाल को लेकर तिहाड़ जेल अधिकारियों के दावों की आलोचना की थी.
अधिकारियों ने दावा किया था कि केजरीवाल की सेहत ठीक है और उनका बीपी-ऑक्सीजन लेवल भी नॉर्मल है.
हालांकि, सिंह ने दावा किया था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनका 8.5 किलो वजन कम हो गया और उनका ब्लड शुगर लेवल भी गिर गया था.
सिंह ने कहा था कि ब्लड शुगर लेवल में इतनी भारी गिरावट के कारण केजरीवाल कोमा में जा सकते थे.
रिपोर्ट 15 जुलाई 2024 को पब्लिश हुई थी
निष्कर्ष: इससे साफ होता है कि वायरल ग्राफिक पुराना है और इसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)