Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान : अहमदिया मस्जिद पर हुए हमले का वीडियो भ्रामक दावों से वायरल

पाकिस्तान : अहमदिया मस्जिद पर हुए हमले का वीडियो भ्रामक दावों से वायरल

सदर में अहमदिया मस्जिद में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी जो अहमदिया समुदाय के खिलाफ नारे लगा रहे थे.

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तान : अहमदिया मस्जिद पर हुए हमले का वीडियो भ्रामक दावों से वायरल</p></div>
i

पाकिस्तान : अहमदिया मस्जिद पर हुए हमले का वीडियो भ्रामक दावों से वायरल

(Altered By The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग मस्जिद जैसी दिखने वाली दीवार पर हथौड़े चला रहे हैं.

यूजर्स क्या दावा कर रहे हैं?: सोशल मीडिया पर लोगों ने इस क्लिप को पाकिस्तान के आर्थिक संकट से जोड़कर शेयर किया है, जहां खाद्य पदार्थ और अन्य आवश्यक वस्तुएं बढ़ी हुई कीमतों पर बेची जा रही हैं.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं. )

क्या ये दावे सच हैं?: नहीं, यह दावा गलत है.

  • कराची के सदर में अहमदिया मस्जिद में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी जो अहमदिया समुदाय के खिलाफ नारे लगा रहे थे.

  • यह पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय के पूजा स्थलों पर हुआ एक और हमला था.

  • द क्विंट ने पाकिस्तानी पत्रकार लुबना जेरार नकवी से बात की, जिन्होंने घटना के बारे में हमें सही जानकारी दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमने सच का पता कैसा लगाया ?: कीवर्ड सर्च करने पर हमें 3 फरवरी को पाकिस्तानी अखबार The Express Tribune की यह रिपोर्ट मिली.

  • रिपोर्ट में भी ऐसा ही दृश्य था और इसमें बताया गया था कि कुछ लोगों ने अहमदिया समुदाय के खिलाफ नारे लगाए और उनके पूजा स्थल पर तोड़फोड़ की थी.

  • यह घटना प्रीडी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई थी.

  • SHO सज्जाद खान ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया था कि स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करते समय पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया गया था.

  • उन्होंने आगे कहा, "अगर समुदाय आगे नहीं आता है तो हम मामला दर्ज करेंगे." (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद/Sic.)

यह रिपोर्ट 3 फरवरी को छपी थी. 

(सोर्स: The Express Tribune/Screenshot)

  • Dawn की इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि प्रीडी पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज की गई है और पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

  • FIR में कहा गया है कि गुरुवार को दोपहर करीब 3:35 बजे 10-15 लोगों ने मस्जिद पर हमला किया और करीब 78 साल पुरानी मीनारों को अपवित्र कर दिया.

  • यह वीडियो पहले भी भ्रामक दावों के साथ वायरल हो चुका है. हमने पहले भी इसका फैक्ट-चेक किया था आप वह रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं.

बार-बार हमले: इंडियन एक्सप्रेस में छपी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अहमदिया समुदाय को कई बार उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है और पाकिस्तान में अक्सर उन पर हमला किया जाता है. उदाहरण के लिए, जनवरी में वजीराबाद जिले में एक अलग पूजा स्थल को नष्ट कर दिया गया था.

निष्कर्ष: वीडियो में पाकिस्तान में मस्जिद को ध्वस्त कर उसका लोहा और ईंटें खाने के लिए नहीं बेचा जा रहा है. यह दावा गलत है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT