Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fact-Check: अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना का नहीं है यह वायरल वीडियो

Fact-Check: अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना का नहीं है यह वायरल वीडियो

यह वीडियो जनवरी 2023 का है और नेपाल में हुई एक अलग विमान दुर्घटना का है.

रुजुता थेते
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना का नहीं है है यह वायरल वडियो</p></div>
i

अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना का नहीं है है यह वायरल वडियो

Altered By The Quint

advertisement

अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया (Air India) का एक विमान क्रैश (Ahmedabad Air Plane Crash Video ) हो गया है, इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे एक हवाई जहाज के अंदर बैठे एक यात्री ने रिकॉर्ड किया है, लेकिन इस वीडियो के अंत में अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है.

वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह एयर इंडिया के विमान के अंदर से एक यात्री द्वारा शेयर की गई फेसबुक लाइव स्ट्रीम है जो 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए प्लेन में बैठकर की गई है.

242 लोगों को लेकर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद एयर इंडिया की फ्लाइट 171 - बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर - दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देख सकते हैं. 

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/X)

( ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं. )

सच क्या है?: यह वीडियो अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की नहीं है,

यह वीडियो जनवरी 2023 का है और नेपाल में हुई एक अलग विमान दुर्घटना का है.

हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें वही वीडियो दिखाने वाली पुरानी नूज रिपोर्ट मिलीं।

  • El Pais, The Business StandardIndependentAl Arabiya English की न्यूज रिपोर्टों में यही वीडियो था और इनमें कहा गया था कि यह 15 जनवरी 2023 को नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के अंदर की तस्वीरें दिखाता है.

  • इसमें आगे कहा गया कि वीडियो सोनू जायसवाल नाम के एक यात्री ने बनाया था जिसे फेसबुक पर लाइवस्ट्रीम किया गया था. दुर्घटना के बाद वीडियो वायरल हो गया था.

यह वीडियो और रिपोर्ट 2023 की है. 

(सोर्स : स्क्रीनशॉट)

  • APBBC and The Quint ने भी जनवरी 2023 में इस वीडियो के बारे में रिपोर्ट पब्लिश की थी.

  • 2023 में काठमांडू से नेपाल के पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का विमान 691 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार सभी 68 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य मारे गए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अहमदाबाद में एयर इंडिया दुर्घटना के बारे में हम क्या जानते हैं:

  • 242 यात्रियों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का यात्री विमान गुरुवार, 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

  • विमान में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे, एयरलाइन ने इसकी पुष्टि की है.

  • किसी भी यात्री के हताहत होने के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

निष्कर्ष: 2023 का एक वीडियो जिसमें नेपाल में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के दौरान एक यात्री विमान के अंदर से खुद को रिकॉर्ड करता हुआ दिख रहा है, उसे अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना से गलत तरीके से जोड़ा जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT