Members Only
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: वोटर रिवीजन होते ही कितने BLA बढ़े?AAP का 1-जन सुराज का 0 बूथ लेवल एजेंट?

बिहार: वोटर रिवीजन होते ही कितने BLA बढ़े?AAP का 1-जन सुराज का 0 बूथ लेवल एजेंट?

बिहार चुनाव: 2 जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक, प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का एक भी बूथ लेवल एजेंट नहीं है.

विकास कुमार
राजनीति
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिहार में बीजेपी के बूथ लेवल एजेंट की संख्या सबसे ज्यादा है.</p></div>
i

बिहार में बीजेपी के बूथ लेवल एजेंट की संख्या सबसे ज्यादा है.

द क्विंट

advertisement

बिहार में चल रहे एस.आई.आर. (Special Intensive Revision) अभियान के तहत 24 जून 2025 से 9 जुलाई 2025 तक 15 दिनों में 57.48 प्रतिशत इन्यूमरेशन फॉर्म भरे जा चुके हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस काम में करीब 1.5 लाख से अधिक बूथ लेवल एजेंट (BLA) का सहयोग है. 2 जुलाई तक के आंकड़े देखें तो सबसे ज्यादा बीएलए बीजेपी के करीब 52 हजार हैं. वोटर रिवीजन से पहले और बाद में तुलना की जाए तो बीजेपी के बीएलए में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अब बताते हैं कि अन्य पार्टियों के बीएलए में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई?

कांग्रेस ने वोटर रिवीजन के दौरान 92% BLA बढ़ाए

बिहार में कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंट की संख्या में 92% की बढ़ोतरी हुई. 23 जून 2025 तक बिहार में कांग्रेस के बीएलए 8586 थे. लेकिन 24 जून से वोटर रिवीजन की शुरुआत हुई और 2 जुलाई तक कांग्रेस के बीएलए की संख्या बढ़कर 16,500 हो गई.

आरजेडी के बीएलए की संख्या में 1% की बढ़ोतरी हुई है. 23 जून से पहले 47143 थे जो 2 जुलाई 205 तक 47504 हो गए. जेडीयू के बीएलए में 24% का इजाफा दिखा. 23 जून से पहले बिहार में जेडीयू के बीएलए की संख्या 27931 थी, जो रिवीजन के दौरान बढ़कर 34,669 हो गई.

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का एक भी बीएलए नहीं?

चुनाव आयोग में जो लिस्ट जारी की है उसमें प्रशांत किशोर की प्रार्टी जन सुराज के एक भी बीएलए का जिक्र नहीं है. सबसे कम बीएलए की बात करें तो आम आदमी पार्टी का पूरे बिहार में सिर्फ एक और नेशनल पीपुल्स पार्टी का सिर्फ 3 बीएलए है.

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) ने 76 बीएलए से बढ़ाकर इस बार 578 किए हैं, जिससे 661% की वृद्धि देखी गई. वहीं, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) ने भी 233 से बढ़ाकर 1,271 बीएलए किए, जो कि 446% वृद्धि है.

बिहार में किस पार्टी के कितने बीएलए: यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार में पार्टियों के बूथ लेवल एजेंट्स की पूरी संख्या

चुनाव आयोग

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के लिए पूरे बिहार में कुल 77,895 बीएलओ (Booth Level Officers) के साथ-साथ अतिरिक्त 20,630 BLOs भी नियुक्त किए गए हैं. ये सभी अधिकारी फॉर्म भरने, मतदाता सत्यापन, तथा डिजिटल इंट्री जैसे कामों को करते हैं.

इसके अलावा 38 जिलों के डीईओ (District Election Officers), 243 विधानसभा क्षेत्रों (ACs) के ईआरओ (Electoral Registration Officers) और 963 एईआरओ (Assistant Electoral Registration Officers) SIR प्रक्रिया में लगे हैं. इसके अलावा पूरे बिहार में लगभग 4 लाख वॉलंटियर्स भी हैं.

Become a Member to unlock
  • Access to all paywalled content on site
  • Ad-free experience across The Quint
  • Early previews of our Special Projects
Continue

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT