Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"रात तेज धमाका हुआ": हरियाणा में मिली मिसाइल जैसी वस्तु- ग्रामीणों ने क्या देखा?

"रात तेज धमाका हुआ": हरियाणा में मिली मिसाइल जैसी वस्तु- ग्रामीणों ने क्या देखा?

Operation Sindoor: रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 9-10 मई की रात को देश के 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए थे.

मोहन कुमार
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>शनिवार, 10 मई को हरियाणा के सिरसा में मिसाइल जैसी वस्तु मिली.</p></div>
i

शनिवार, 10 मई को हरियाणा के सिरसा में मिसाइल जैसी वस्तु मिली.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शनिवार, 10 मई को हरियाणा के सिरसा में मिसाइल जैसी वस्तु मिली है. जानकारी के मुताबिक, ये मिसाइल जैसी वस्तु खाजाखेड़ा गांव से सटे एक खेत मिली. सुरक्षा बलों ने इस वस्तु को अपने कब्जे में ले लिया है.

मीडिया से बातचीत में स्थानीय सुनील कुमार ने बताया कि "बीती रात करीब 12:15 बजे बहुत बड़ा धमाका हुआ था. जिसके बाद से लोग ये जानना चाह रहे थे कि ये धमाका कहां और कैसे हुआ है. इसका पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों से कोई संबंध तो नहीं है. इसके बाद सुबह जब हम यहां आए तो हमने मिसाइल जैसी वस्तु का मलबा देखा."

"हम रातभर सो नहीं पाए"

सुनील ने आगे बताया, "सुबह हमें जैसे पता चला हम मौके पर पहुंचे. हमने देखा की राजाखेड़ा गांव से सटे खेत में कुछ गिरा हुआ था. ये देखने में मिसाइल जैसा लग रहा था. मिसाइल है या ड्रोन, ये हमें नहीं पता. हमने देखा कि एयरफोर्स के अधिकारी भी आए हुए थे, जो सामान को उठाकर ले गए हैं."

"चूंकि यह खुले मैदान में गिरा है, इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ. हम यह नहीं बता सकते कि यह क्या है, लेकिन वायुसेना के कर्मचारी आज सुबह आए और इसे ले गए. लोग डरे हुए हैं."
सुनील कुमार, स्थानीय

स्थानीय महिला वीरा देवी ने बताया कि "रात में धमाके की तेज आवाज सुनाई दी थी. हम रातभर सो नहीं पाए. लोग डरे हुए हैं."

मौके से जो तस्वीरें आई हैं, उसमें देखा जा सकता है कि खेत के बीचों-बीच मिसाइल जैसी चीज पड़ी है. इसके गिरने से खेत में गड्ढा भी हो गया. तस्वीरों में लोगों की भीड़ भी दिख रही है.

अमृतसर में हथियारबंद पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया

भारतीय सेना ने बताया कि शनिवार, 10 मई की सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर हथियारबंद ड्रोन उड़ते हुए देखे गए. जिसे भारत की एयर डिफेंस यूनिट्स ने तुरंत हमला कर मार गिराया.

भारतीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 9-10 मई की रात को पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए. इनमें संदिग्ध हथियारबंद ड्रोन भी शामिल थे. मंत्रालय ने बताया कि बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआर्बेट और लाखी नाला में ड्रोन स्पॉट किए गए थे.

रक्षा मंत्रालय ने कहा, "भारतीय सशस्त्र बल उच्च स्तर की सतर्कता बरत रहे हैं. ऐसे सभी हवाई खतरों को काउंटर-ड्रोन सिस्टम के जरिए ट्रैक किया जा रहा है और उनसे निपटा जा रहा है. स्थिति पर कड़ी और निरंतर निगरानी रखी जा रही है, जहां भी जरूरत है, त्वरित कार्रवाई की जा रही है."

इनपुट- अंकुर कपूर

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT