advertisement
गुजरात के पाटन जिले में फिल्मी स्टाइल में एक दलित बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, 26 मई को एक दलित बुजुर्ग का जला हुआ शव जिले के जाखोत्रा गांव में महिला के लिबास में मिला था.
पाटन जिले के एसपी वीके नई ने बताया, "मंगलवार (27 मई) की सुबह जाखोत्रा गांव में एक डेड बॉडी मिली थी. शरीर पर लड़की के कपड़े थे. पैर में पायल थी. गांव के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच किया तो डेड बॉडी एक पुरुष की निकली."
मृतक की पहचान हरजीभाई सोलंकी मूल रूप में हुई है, जो पिछले दस साल वाऊवा गांव में रह रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, जाखोत्रा गांव निवासी आरोपी महिला गीता बेन का गांव के भरतभाई के साथ अफेयर था. महिला अपने प्रेमी के साथ भागना चाहती थी. लेकिन घर वाले उसे न ढूंढ पाएं, इसलिए उसने पूरी साजिश रची.
एसपी वीके नई ने बताया कि "आरोपी गीता ने दृश्यम फिल्म के दोनों पार्ट्स देखे थे. उसी के आधार पर उसने पूरे वारदात की योजना बनाई."
आरोपी भरत इस प्लानिंग में गीता का साथ देने के लिए तैयार हो गया. सोमवार, 26 मई को शव की तलाश में वो आसपास के गांव गया, लेकिन कोई डेड बॉडी नहीं मिली. अंत में वो वाऊवा गांव पहुंचा, जहां उसने बुजुर्ग हरजीभाई सोलंकी को देखा.
एसपी वीके नई ने आगे बताया,
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, 2023 की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को पालनपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की जोधपुर भागने की योजना थी. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
कांग्रेस नेता और वडगाम विधायक जिग्नेश मेवाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दलित बुजुर्ग की हत्या का मामला उठाया था. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, "गुजरात अपने विकास के तमाम दावों के बावजूद दलितों के लिए नर्क बनता जा रहा है, यह बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है!"
इसके साथ ही मेवाणी ने सरकार से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और 2 एकड़ खेती की जमीन देने की भी मांग की है.