FIITJEE से Byju's तक, क्यों डूब रही हैं भारत की Ed-Tech कंपनियां?

भारत के एडटेक भारी नुकसान में है. पिछले पांच सालों में 2,148 एडटेक स्टार्टअप्स ने ऑपरेशन बंद कर दिया है.

शादाब मोइज़ी
जनाब ऐसे कैसे
Published:
<div class="paragraphs"><p>FIITJEE से Byju's तक, क्यों डूब रही हैं भारत की  Ed-Tech कंपनियां?</p><p></p></div>
i

FIITJEE से Byju's तक, क्यों डूब रही हैं भारत की Ed-Tech कंपनियां?

The Quint

advertisement

"अगर आप एक Extraordinary & Transformative टीचर हो सकते हैं तो हम आपको 7 सालों में कम से कम 100 करोड़ की संपत्ति यानी का wealth creation का आश्वासन देते हैं."

7 साल में 100 करोड़ रुपए...

साल 2023 में इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाली कोचिंग फिटजी (FIITJEE Coaching Centre) ने ये बात एक एडवर्टाइजमेंट में कही थी. स्टूडेंट्स को IIT और इंजीनियरिंग के सपने बेचने वाले कोचिंग सेंटर ने टीचर को भी मुंगेरी लाल के सपने दिखाए थे.

लेकिन इस एड के 2 साल के अंदर ही देशभर में फिटजी के 10 से ज्यादा सेंटर बंद हो गए. मतलब हजारों स्टूडेंट का फ्यूचर अधर में है, और पैरेंट्स के करोड़ों रुपए फंस गए. लेकिन ये कहानी सिर्फ फिटजी की नहीं है. भारत में कोचिंग इंडस्ट्री में बड़ा घोटाला हो रहा है.

इस रिपोर्ट में हम आपको कोचिंग इंडस्ट्री का डर्टी सीक्रेट बताएंगे. साथ ही बताएंगे कि क्यों भारत की हजारों एडटेक कंपनियां बंद हो रही हैं, और फिर भी कोचिंग सेंटर के जाल में कैसे बच्चे और उनके पैरेंट्स फंस रहे हैं.

साल 2017 में अखबार में एक एड छपा... दो कोचिंग सेंटर ने टॉपर की लिस्ट निकाली, और इस लिस्ट में मौजूद 9 कैंडिडेट का नाम दोनों ही कोचिंग ने छाप दिया.
  • 26 दिसंबर 2024 को उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने यूपीएससी की तैयारी कराने वाले तीन कोचिंग सेंटर पर 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया. इन तीनों ने UPSC में कामयाब होने वाले छात्रों को अपना स्टूडेंट बताया, जबकि असल में इन कैंडिडेट्स ने सिर्फ इंटरव्यू की तैयारी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.

  • अगस्त 2024 में जयपुर में एक कोचिंग सेंटर के खिलाफ स्टूडेंट प्रोटेस्ट करने उतर आए, छात्रों का कहना था कि कोचिंग ने जो वादा किया था वो फैसिलिटी नहीं मिल रही.

  • दिल्ली की IAS कोचिंग में 3 स्टूडेंट की मौत, कोचिंग की लाइब्रेरी में पानी भर गया था जिससे तीनों की मौत हो गई. 

इन सब कहानी में दो चीज कॉमन है.. कोचिंग सेंटर और धोखा.

FIITJEE का पूरा नाम है फाउंडेशन IIT JEE. फिटजी की वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में फिटजी के 73 सेंटर हैं. छात्रों से लाखों रुपए कमा रहे हैं, लेकिन फिर भी लॉस में हैं. और ये सब अचानक नहीं हुआ है. करीब 8 महीने पहले जून-जुलाई 2024 में मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित फिटजी के 3 सेंटर को अचानक से बंद कर दिया गया.

तब दावा किया गया कि फीटजी सेंटर में लगभग 200 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं और इन बच्चों की फीस 1.5 लाख से 2 लाख के बीच है. एडवांस फीस लेने के बाद भी कोचिंग में पढ़ाने के लिए टीचर नहीं थे. अब 8 महीने बाद इंदौर, प्रयागराज, गाजियाबाद, दिल्ली, वाराणसी, पुणे, भोपाल, थाणे और पटना में फिटजी के सेंटर को बंद करने की शिकायत आ रही है.

मेरठ के रहने वाले अनुज चौहान ने बेटे के एडमिशन के लिए फिटजी में 6 लाख रुपए जमा किए, लेकिन अब कोचिंग बंद हो गया. और इनके बच्चे का फ्यूचर और पैसे दोनों अटक गए.

"मुझे आश्वासन दिया गया था कि यह सेंटर बंद नहीं होगा, इसलिए हम फीस जमा करते रहे. हमने 6 लाख रुपये जमा किए, वहीं 71 हजार रुपये अभी भी बाकी हैं.."
अनुज चौहान, अभिभावक

इसी तरह ठाणे में स्टूडेंट्स के पैरेंट्स ने जो एफआईआर दर्ज कराई है उसके मुताबिक, ठाणे सेंटर ने 80 छात्रों से 3.20 करोड़ रुपए फीस लिए और अचानक 5 दिसंबर से क्लासेस बंद कर दी गई.

अब जब एक के बाद एक सेंटर बंद होने लगे तब फिटजी की तरफ से आधिकारिक नोट जारी किया गया, जिसमें बताया गया है कि मैनेजिंग पार्टनर्स के मिसमैनेजमेंट की वजह से जनवरी 2024 में FIITJEE की वित्तीय स्थिति खराब हो गई. फिटजी के मुताबिक, फिटजी ने अपने किसी भी सेंटर को बंद नहीं किया है, बल्कि कुछ सेंटर के मैनेजमेंट टीम अचानक रातोंरात भाग गई. ये competitors की तरफ से रची गई साजिश है. हालांकि नोट में फीस वापसी का जिक्र नहीं किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब सवाल यही है कि क्या ये किसी की साजिश है या कहानी कुछ और है? इंडिया टुडे की की एक रिपोर्ट के मुताबिक FIITJEE के ऑडिटर्स ने अकाउंटिंग में गड़बड़ियां बताई है. कंपनी ने 2023 में 70 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. मार्च 2023 तक, कंपनी का कुल नुकसान 237.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो उसकी कुल पूंजी और रिजर्व से ज्यादा था.

ये कहानी सिर्फ फिटजी की नहीं है. कोविड के दौर में ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही एडटेक का भी ग्रोथ हुआ. लेकिन अब भारत के एडटेक भारी नुकसान में है. बिजनेस स्टैंडर्ड नें ट्रैक्सन के हवाले से लिखा है कि पिछले पांच सालों में 2,148 एडटेक स्टार्टअप्स ने ऑपरेशन बंद कर दिया. Tracxn Feed Geo Report: EdTech India 2024 ने बताया है कि इक्विटी फंडिंग राउंड के आंकड़ों के आधार पर, एडटेक स्टार्टअप्स ने 2021 में ये $3.6 बिलियन कलेक्ट किया था, जो कि अब 2024 में $0.64 बिलियन पहुंच गया.

इस बंद होने वाली लिस्ट में प्रधानमंत्री के साथ पॉडकास्ट करने वाले ज़ेरोधा एप के फाउंडर नितिन कामथ का स्टोआ स्कूल भी है, जो एक alternative business education platform है. इसी तरह ब्लूलर्न, क्विज़माइंड, वेदु एकेडमी, RKS Law Classes, Key17Tech, ट्राइबैक ब्लू के भी बंद होने की खबर है.

Byju's का क्या हुआ?

आपने एक और एजुकेशन टेकनोलॉजी कंपनी का नाम सुना होगा.. Byju's.. कभी शाहरुख खान इसका एड करते तो कभी फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी को ग्लोबल ब्रैंड एंबेसेडर बनाया जाता. 2022 में Byju’s ने FIFA वर्ल्ड कप भी स्पॉन्सर किया.

पैसे इतने कि भारत के पांच डेकाकॉर्न स्टार्टअप में से एक एडटेक कंपनी बायजूस (Byju's) थी. स्टार्टअप की वैल्यू अगर 1 बिलियन डॉलर की हो जाए तो वह युनिकॉर्न कहलाता है. वैसे ही डेकाकॉर्न मतलब जिस स्टार्टअप की वैल्यू यानी कीमत 10 बिलियन डॉलर की हो जाए. लेकिन हाल ये हुआ कि कंपनी घाटे में पहुंच गई. 25 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया गया. कंपनी ने विदेशों में बायजूस का विस्तार करने के लिए कर्ज भी ले रखा था, वह कंपनी चुकाने में अब असमर्थ है.

पूरी स्टोरी समझने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT