Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Janab aise kaise  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: संस्कृत शिक्षा का चौंकाने वाला सच, कॉलेज में बकरियां बंधी,स्कूल बने खंडहर

बिहार: संस्कृत शिक्षा का चौंकाने वाला सच, कॉलेज में बकरियां बंधी,स्कूल बने खंडहर

द क्विंट की टीम ने दरभंगा और उसके आस-पास के जिलों के संस्कृत स्कूलों का दौरा किया और जो पाया वो चौंकाने वाला था.

Shadab Moizee
जनाब ऐसे कैसे
Published:
<div class="paragraphs"><p>संस्कृत स्कूल बना खंडहर</p></div>
i

संस्कृत स्कूल बना खंडहर

(फोटो - क्विंट हिंदी)

advertisement

जिस भाषा (Language) को ‘देवताओं की भाषा’ कहा गया, वही आज बिहार में अपने अस्तित्व की जंग लड़ रही है. चुनावी मंचों से संस्कृत को “भारत की पहचान” कहने वाले नेता शायद ही जानते हों कि दरभंगा और बिहार के कई जिलों में संस्कृत विद्यालय अब शिक्षा के नहीं, बल्कि खंडहरों के प्रतीक बन चुके हैं.

द क्विंट की टीम ने बिहार के दरभंगा और उसके आस-पास के जिलों के संस्कृत विद्यालयों का दौरा किया, जहां शिक्षा की नहीं, बल्कि घोर उपेक्षा की कहानी सामने आई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विद्यालय नहीं, खंडहर का डेरा

स्कूल के गेट से अंदर जाते ही दिखता है—टूटी छतें, गिरी दीवारें और बरामदे में बंधी बकरियां. कभी जहां मंत्रोच्चार की आवाज गूंजती होगी, वहां अब सन्नाटा और सीलन की बदबू फैली है.

स्कूल की पुरानी इमारत पूरी तरह खंडहर बन चुकी है. दीवारों से ईंटें झड़ रही हैं और परिसर में घास-झाड़ियां ने कब्जा कर लिया है.

स्कूल के पूर्व चपरासी राम परीक्षण मंडल बताते हैं,

“लगभग दस साल से यही हाल है. जब भवन गिरने लगा तो उसके सामने दो कमरे बनाए गए. ये कमरे भी किसी नेता के सहयोग से बना. स्कूल के शिक्षक रिटायर होते गए, लेकिन कोई नई बहाली नहीं हुई. ये भी एक वजह है कि स्कूल बरबाद होता गया.”

राम परीक्षण मंडल दावा करते हैं कि दरभंगा के पछाढ़ी में स्थित संस्कृत स्कूल कभी बिहार के शीर्ष 10 संस्कृत स्कूलों में गिना जाता था. स्कूल के पहले हेडमास्टर के पोते और दरभंगा के एमएलएसएम कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. विद्यानाथ झा बताते हैं,

"मेरे ग्रैंडफादर 1945 में ज्योतिष शिवनंदन झा बंसीराज रामकृष्ण संस्कृत विद्यालय के प्रधानाध्यापक थे. यहां से पढ़ के बहुत लोग देश के विभिन्न कोनों में आज भी हैं. संस्कृत शिक्षा की दुर्गति क्यों हुई इसके लिए समय माना जाएगा. एक तो आपको सो कॉल्ड जो मॉडर्न शिक्षा है उसका प्रचार प्रसार, क्योंकि एक वक्त था जब संस्कृत के सिवाय दूसरा कोई टीचिंग मेथड ही नहीं था. लेकिन आधुनिक शिक्षा के प्रति लोगों का रुझान ज्यादा हो गया. कांग्रेस के समय संस्कृत शिक्षा को सहारा मिलता था. अब सरकारें इसे गिरने दे रही हैं. आधुनिक शिक्षा के नाम पर संस्कृत को हाशिए पर धकेल दिया गया है. पहले पचाढ़ी स्थान के महंत देखरेख करते थे, लेकिन अब पचाढ़ी स्थान की हालत भी बदल गई है."

कॉलेज में बंधी है बकरियां, लाइब्रेरी बना बेडरूम

पास में ही बाबा साहेब राम संस्कृत कॉलेज है, जिसके कॉमन रूम पर ताला लटक रहा है. कॉमन रूम के बाहर कुछ बकरियां बंधी हैं—जिन्हें देखकर साफ लगता है कि यह अब शिक्षा का नहीं, पशुओं का ठिकाना बन चुका है.

कॉलेज की लाइब्रेरी बेडरूम है. पुरानी संस्कृत की किताबें मकड़ी के जालों और धूल की मोटी परतों में दब चुकी हैं.

छात्रावास बंद

कॉलेज का महिला छात्रावास, जो छात्राओं के रहने के लिए बना था, सालों से बंद है. सुरक्षा गार्ड नहीं हैं, इमारत जर्जर है.

संस्कृत स्कूलों का हाल समझने के लिए हमने दरभंगा के अलावा मधुबनी और सारण जिले के संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों से संपर्क किया. मधुबनी के शिक्षक राजेंद्र झा का कहना है, “सरकार को अब ऐसे शिक्षक चाहिए, जिन्हें वेतन न देना पड़े.”

सारण जिले के संस्कृत विद्यालय के शिक्षक उदय नारायण बताते हैं,

“संस्कृत विद्यालयों को कोई अनुदान नहीं मिलता. 2016 के बाद से न नई भर्ती हुई, न किसी रिटायर हुए शिक्षक की जगह भरी गई.”

शिक्षकों के मुताबिक, पहले जहां एक जिले में 300-400 संस्कृत शिक्षक थे, अब मुश्किल से 100 बचे हैं. वेतन महीनों तक अटकता है, और मरम्मत या बुनियादी सुविधाओं के लिए कोई फंड नहीं.

आंकड़े भी बताते हैं बदहाली की कहानी

बिहार सरकार के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 531 से अधिक संस्कृत विद्यालय हैं, लेकिन शिक्षकों की कमी, जर्जर इंफ्रास्ट्रक्चर और फंड की कमी के चलते ये संस्थान शिक्षा देने की बजाय अपनी पहचान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

संस्कृत सिर्फ 'चुनावी भाषा' बनकर रह गई?

नेताओं ने संस्कृत को "देवताओं की भाषा" और "भारत की पहचान" बताकर एक चुनावी भाषा बनाया, लेकिन जमीन पर इस भाषा और इससे जुड़े संस्थानों के प्रति उनकी गंभीरता शून्य है.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT