सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स मंच पर खड़ी महिला को माला पहनाते और उनसे हाथ मिलाकर फ्लाइंग किस देते नजर आ रहा है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावे में इसे कर्नाटक (Karnataka) का बताते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर व्यंग्य किया जा रहा है. एक यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''कर्नाटक में कांग्रेस में शामिल हो रही महिला मंत्री का सम्मान करने का अनोखा और अदभुत नजारा दिखा तभी तो राहुल गांधी बोल ही रहे थे मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूँ".
सच क्या है?: वायरल वीडियो कर्नाटक का नहीं, बल्कि ओडिशा का है.
वीडियो एक सार्वजिनक कार्यक्रम का है, जिसमें जयपोर के कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ देखे जा सकते हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उनमें से कुछ पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें News 18 Odia के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में जो टेक्स्ट लिखा दिख रहा है वो उड़िया में है न कि कन्नड़ भाषा में.
न्यूज रिपोर्ट: हमें LatestLy का एक आर्टिकल भी मिला.
आर्टिकल में उस सार्वजनिक कार्यक्रम के बारे में लिखा गया था, जहां ओडिशा के कांग्रेस विधायक ने अपनी पत्नी को फ्लाइंग किस देते हुए देखे जा सकते हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि ओडिशा का वीडियो, कर्नाटक का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. असल में वीडियो में दिख रहे कांग्रेस विधायक जिसे फ्लाइंग किस देते नजर आ रहे हैं वो उनकी पत्नी हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
