आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अवध ओझा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि इसमें वह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आगामी विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज सीट से चुनाव न लड़ने के लिए "कायर" कह रहे हैं.
इसे किसने शेयर किया?: बीजेपी IT सेल के हेड अमित मालवीय ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर सिसोदिया पर कटाक्ष करते हुए यह पोस्ट शेयर किया.
सच क्या है ?: वायरल क्लिप को इस तरह से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है जिससे ऐसा लगे कि ओझा ने सिसोदिया को "कायर" कहा है. असल इंटरव्यू में अवध ओझा ने चुनाव लड़ने के अपने फैसले के बारे में बयान दिया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमें वायरल क्लिप में NDTV का माइक दिखाई दिया. इसलिए हमने "अवध ओझा NDTV इंटरव्यू" जैसे कीवर्ड्स के जरिए यूट्यूब पर ये इंटरव्यू ढूंढना शुरू किया.
हमे अवध ओझा का पूरा इंटरव्यू मिला जो पत्रकार राजीव रंजन ने लिया था.
लगभग 0:47 मिनट पर राजीव रंजन को यह पूछते हुए सुना जा सकता है, "आप पार्टी [AAP] में शामिल हो गए और अब सीधे चुनाव लड़ रहे हैं.
इस पर अवध ओझा ने हिंदी में एक कविता सुनाई, 'युद्ध नहीं जिनके जीवन में वे भी बड़े अभागे होंगे, या तो प्रण को तोड़ा होगा या फिर रण से भागे होंगे.'
शिक्षा क्या है? : और शिक्षा की क्या भूमिका है, इस बारे में काफी अनुभव प्राप्त करने के बाद आज मैं यहां बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने आया हूं. ज्ञान से ही व्यक्ति का जीवन बदला है. इसलिए जो अनुभव कक्षाओं में कुछ बच्चों तक सीमित था, अब मैं उस ज्ञान और अनुभव को पूरे देश के साथ साझा करना चाहता हूं."अवध ओझा, आप नेता
अवध ओझा से जब पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि यह उनका फैसला था, क्योंकि वे उस इलाके के निवासी हैं.
1:49 मिनट पर राजीव रंजन ने पूछा, "पटपड़गंज एक हाई-प्रोफाइल सीट रही है. मनीष सिसोदिया वहां डिप्टी सीएम रह चुके हैं और लगातार तीन बार जीत चुके हैं. हालांकि, इस बार उन्होंने सीट छोड़ दी है. "
अवध ओझा ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, "उन्होंने [सीट] नहीं छोड़ी, उन्होंने मुझे दी है. क्योंकि वे [सिसोदिया] भी शिक्षा से जुड़े थे और मैं भी शिक्षा के क्षेत्र में और काम करना चाहता था, इसलिए मैंने उनसे अनुरोध किया और उनसे सीट ले ली. "
निष्कर्ष: आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा के एडिटेड वीडियो को भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)