ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा में BJP नेताओं के झगड़े का पुराना वीडियो तमिलनाडु का बताकर वायरल

वीडियो तमिलनाडु का नहीं बल्कि ओडिशा के बलांगीर जिले में एक रैली के दौरान बीजेपी के 2 गुटों के बीच हुए झगड़े का है.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोगों को आपस में झगड़ा करते और मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो का तमिलनाडु (Tamil Nadu) का बताया जा रहा है.

दावा: वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये 'तमिलनाडु' की हाल की घटना है.

(ऐसे ही अन्य पोस्ट के अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह दावा सही है ?: नहीं, यह दावा भ्रामक है. वीडियो तमिलनाडु का नहीं बल्कि ओडिशा के बलांगीर जिले में एक रैली के दौरान बीजेपी के 2 गुटों के बीच हुए झगड़े का है. यह वीडियो 09 अक्टूबर 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ? Sorabh INC नाम के जिस X हैंडल से यह वीडियो शेयर की गई थी, उसके कमेंट बॉक्स में एक कमेंट में यह जानकारी दी गई थी कि, "इस पूरी घटना से जुड़ी विस्तृत वीडियो रिपोर्ट हमें Kalinga TV के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल है.''

  • हम इस कमेंट में लिखी जानकारी से अंदाजा लेते हुए Kalinga TV के आधिकारिक Youtube चैनल तक पहुंचे.

  • Kalinga TV के Youtube चैनल पर हमें यही वीडियो मिली, इस वीडियो का अंग्रेजी में टाइटल था - 'ओडिशा के बलांगीर जिले में रैली के दौरान बीजेपी के 2 गुट आमने-सामने आ गए.'

अब हमनें गूगल पर इस घटना से मिलते-जुलते कीवर्ड सर्च किए.

  • ओडिशा से जुड़ी स्थानीय खबरें छापने वाली वेबसाइट OmmCom न्यूज पर हमें एक रिपोर्ट मिली.

  • इस रिपोर्ट में भी यही लिखा था कि राज्य बीजेपी के दो समूहों के बीच सोमवार को बोलांगीर जिले के आरटीओ चौराहे पर एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल की उपस्थिति में हाथापाई हुई. (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • Odisha Reporter नाम के एक अन्य Youtube चैनल पर इस वीडियो को लेकर यही जानकारी दी गई थी.

निष्कर्ष: वायरल वीडियो तमिलनाडु का नहीं बल्कि ओडिशा में बीजेपी नेताओं की आपसी झड़प का है. इस वीडियो का लोकसभा चुनावों से कोई भी संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×