Close modal
Menu

हमारे बारे में

2019 के चुनाव में महिला वोटर्स क्या चाहती हैं?

देश के इतिहास में 2019 का लोकसभा चुनाव एक नया मोड़ साबित हो सकता है. लेकिन वोटरों का बड़ा तबका इस चुनाव के नतीजों को उलट सकता है. और ये हैं पहली बार वोट डालने जा रही वुमन वोटर्स.

चाहे अपने समुदाय में बदलाव की बात हो या अगले किसी बड़े इनोवेशन की जद्दोजहद. म्यूजिक या आर्ट के जरिये पुरानी लीक छोड़ कर नए अंदाज का काम करना हो या फिर कारोबार का नया ढांचा खड़ा करना. छोटे शहरों और गांवों की युवा महिलाएं हर जगह जबरदस्त काम कर रही हैं. ये महिलाएं ऐसे काम कर रही हैं, जिनके बारे में सोचना भी मुश्किल है. अगले एक दशक में ये भारत को बदल कर रख देंगी. फेसबुक की ओर से पेश द क्विंट का 6 महीने लंबा चलने वाला कैंपेन ‘मी, द चेंज’ बिल्कुल यही बताने जा रहा है कि ये महिलाएं क्या चाहती हैं और अपने मकसद को वो कैसे हासिल करेंगी.

'मी, द चेंज' कैंपेन क्या करेगा?

द क्विंट का 'मी द चेंज' कैंपेन पहली बार वोट देने जा रही महिला वोटरों पर फोकस करेगा. वो छोटे शहरों और गांवों की 10 महिला अचीवर्स की कहानी दिखाएगा, जिन्होंने कुछ असाधारण करने की राह में आई अड़चनों से संघर्ष किया है और इस कामयाबी का इस्तेमाल वो समाज की बेहतरी में कर रही हैं. हम इन अचीवर्स का सम्मान करने के लिए एक आयोजन कर रहे हैं. इस आयोजन में हम उन मुद्दों पर बातचीत करेंगे जो पहली बार वोट डालने जा रहीं लेडी वोटर्स के लिए मायने रखते हैं.

द क्विंट इस कैंपेन के तहत देश भर में एक सर्वे करेगा और ये समझने की की कोशिश करेगा की पहली बार वोट डालने वाली विमेन वोटर्स नई सरकार से क्या चाहती हैं. पूरे कैंपेन के दौरान हम विमेन अचीवर्स से उनकी स्टोरी मंगवाएंगे और उन पर स्टोरी भी करेंगे. द क्विंट युवा महिलाओं को उनके वोट की ताकत समझाने के लिए अपने गो वोट कैंपेन को भी बढ़ावा देगा. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में ये कैंपेन चला, जहां ग्राउंड पर जा कर महिला वोटरों के साथ चौपाल आयोजित किए गए और उनके वोट की अहमियत समझाई गई.

अचीवर्स चुनने के लिए हमारा मानदंड:

हमें तलाशी है उन महिलाओं की जो
i. पहली बार वोट देने वाली महिलाओं की उम्र 18 से 24 के बीच हो
ii. भारतीय निवासी हों
iii. समाज के लिए असरदार काम कर रही हों या ऐसा कोई काम किया हो
iv. उन्हें पता हो कि वो क्या चाहती हैं और इसके बारे में बताने में कोई हिचक न हो

क्या आप वही हैं जिसकी हमें तलाश है? क्या आप ऐसी किसी महिला को जानते हैं जो हमारे मानदंड पर फिट बैठ रही हों? उन्हें 'मी, द चेंज' के लिए नॉमिनेट करें. नीचे दिया गया ब्योरा भरें या फिर हमें methechange@thequint.com पर ई-मेल करें. अपनी कहानी 9999008335 पर WhatsApp भी कर सकते हैं