advertisement
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ-साथ कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तस्वीरें शेयर कर ये दावा किया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे रिकॉर्ड स्पीड में बनाया जा रहा है. हालांकि, बाद में नितिन गडकरी का ट्वीट हटा लिया गया.
इनमें से एक फोटो के साथ में लिखा गया कि ये गुजरात में अंकलेश्वर के पास एक इंटरचेंज की प्रगति को दिखाता है.
हालांकि, हमने पाया कि ये फोटो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की नहीं हैं और न ही गुजरात या उसके आस-पास की है. ये फोटो यूपी में ग्रेटर नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर एक इंटरचेंज को दिखाती है. इंटरचेंज से मतलब हाईवे की उस जगह से है जहां एक साथ कई रास्ते मिलते हैं, और जहां वाहन चालक अपना रास्ता बदलकर दूसरा रास्ता ले सकते हैं.
महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवीण अलई सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को लेकर ट्वीट करते हुए इंटरचेंज की तस्वीर शेयर की. जिसमें लिखा है, "Construction of Delhi-Mumbai Expressway at record speed. #PragatiKaHighway".
(अनुवाद: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को रिकॉर्ड स्पीड में बनाया जा रहा है''
ये फोटो केंद्रीय मंत्री नितन गडकरी ने भी ट्वीट की थीं. हालांकि, बाद में उनका ट्वीट हटा दिया गया. इसके अलावा, India TV ने भी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अपने एक आर्टिकल में इस तस्वीर का इस्तेमाल किया था. जिसे न्यूज चैनल ने एक ट्वीट में भी शेयर किया.
सोशल मीडिया पर ऐसे ही दावों के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
हमने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें Economic Times का एक आर्टिकल मिला, जिसमें इस फोटो का इस्तेमाल किया गया था. फोटो के कैप्शन में लिखा गया था कि फोटो में 6 लेन के यमुना एक्सप्रेसवे का गेटवे दिख रहा है.
आर्टिकल में इस्तेमाल की गई इस फोटो के लिए 'Jaypee' को क्रेडिट दिया गया था. जेपी ग्रुप कंपनी ने ही यमुना एक्सप्रेसवे को विकसित करने का काम किया है.
Economic Times के आर्टिकल में इस्तेमाल की गई थी ये फोटो
(फोटो: Economic Times/Altered by The Quint)
जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) की वेबसाइट पर, हमें वही फोटो मिली, जिसका इस्तेमाल आर्टिकल में किया गया था.
JAL की वेबसाइट पर उपलब्ध तस्वीर
(फोटो: स्क्रीनशॉट/JAL India)
हालांकि, इस एक्सप्रेस-वे के अलग-अलग हिस्सों की कई तस्वीरों सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. लेकिन इस दावे के साथ शेयर की गई ये तस्वीरें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का हिस्सा नहीं हैं.
मतलब साफ है कि यूपी के ग्रेटर नोएडा के पास के यमुना एक्सप्रेस-वे की फोटो को इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की अंकलेश्वर के पास की तस्वीर है.