advertisement
भारत के उरी बांध से पानी छोड़े जाने की हालिया खबरों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में दहशत फैला दी है. पाकिस्तान के एक इलाके में पानी भर जाने का वीडियो इस कार्रवाई के बाद हुए घटनाक्रम का बताकर शेयर किया जा रहा है.
यूजर्स ने क्या कहा ?: क्लिप शेयर करने वालों ने इसे हिंदी में इस कैप्शन के साथ अपलोड किया है, "ये है वॉटर स्ट्राइक मेरा शेर दुःखी है तुमको डूबा कर मरेगा फिर सुखा कर मरेगा पाकिस्तान में घुस कर आतंक मचाएगा तुम नाम पूछ कर मरोगे वो तुमको अपना धर्म बता कर मरेगा."
सच क्या है ?: यह वीडियो कम से कम 16 अप्रैल से इंटरनेट पर मौजूद है जो भारत के उरी बांध से पानी छोड़ने और पहलगाम आतंकी हमले की खबरों से पहले का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: Google Lens की मदद से, हमने वायरल क्लिप के कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया और यह पाया कि 'tribunetrends' नाम के एक Instagram हैंडल पर भी यही वीडियो पोस्ट किए गए हैं.
इसे 16 अप्रैल को पोस्ट किया गया था और हमने उर्दू से हिंदी में इसका अनुवाद किया तो पाया की कैप्शन में लिखा था, "खैबर पख्तूनख्वा में गरज और बारिश!"
पाकिस्तान में बारिश की खबरें: 17 अप्रैल को Dawn में छपी इस रिपोर्ट में कहा गया कि खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में आंधी और ओलावृष्टि हुई.
बारिश के कारण खैबर पख्तूनख्वा में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ था.
Aaj TV ने भी 17 अप्रैल को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अचानक आई बाढ़ के वीडियो शेयर किए थे.
निष्कर्ष: हालांकि हम स्वतंत्र रूप से वीडियो की लोकेशन या संदर्भ की पुष्टि नहीं कर सके, लेकिन यह साफ है कि यह क्लिप पहलगाम आतंकी हमले और भारत के उरी बांध से पानी छोड़ने की खबरों से पहले की है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)