Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांवड़ यात्रा से जोड़कर वायरल है गुजरात में किसानों के प्रदर्शन का वीडियो

कांवड़ यात्रा से जोड़कर वायरल है गुजरात में किसानों के प्रदर्शन का वीडियो

ये वीडियो गुजरात के साबरकांठा जिले का है, जहां डेयरी किसान, दूध की कीमतें बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

खुशी महरोत्रा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>कांवड़ यात्रा से जोड़कर वायरल है ये वीडियो</p></div>
i

कांवड़ यात्रा से जोड़कर वायरल है ये वीडियो

फोटो : Altered by The Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक ट्रक पर खड़े होकर दूध गिराते हुए देखे जा सकते हैं.

दावा : वीडियो शेयर करने वालों ने दावा किया है कि उत्तराखंड के हरिद्वार में एक दूध बेचने वाले से विवाद के बाद कांवड़ियों ने ऐसा किया.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

(इसी तरह के दूसरे दावों के आर्काइव्स को यहां और यहां देखा जा सकता है.)

क्या ये दावा सच है ? : नहीं, ये दावा झूठा है.

  • ये वीडियो गुजरात के साबरकांठा जिले का है, जहां डेयरी किसान दूध की कीमतें बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

हमें जांच में क्या मिला ? : सबसे पहले, हमने वीडियो को अलग-अलग स्क्रीनशॉट्स में बांटा, जिससे हमें X पर एक डिजिटल न्यूज पोर्टल रेड माइक का पोस्ट मिला. इस पोस्ट में वायरल वीडियो वाली क्लिप का इस्तेमाल किया गया था.

  • वीडियो 21 जुलाई को इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, "सड़क पर दूध फेंकने को मजबूर गुजरात के किसान"

  • हमें इसी वीडियो के साथ एक और पोस्ट मिला, जिसे X यूजर और पत्रकार आवेश तिवारी ने शेयर किया था.

  • इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "गुजरात के साबरकांठा में डेयरी किसान दूध खरीद का मूल्य बढ़ाने को लेकर सड़कों पर दूध बहा रहा है. एक तरफ डेयरी किसानों को लागत के अनुसार दाम नहीं मिल रहे और दूसरी तरफ राष्ट्रपति ट्रंप सस्ते अमरीकी दूध प्रोडक्ट भारत में उतारने के लिए प्रेशर बना रहे हैं. इस सड़क पर दूध बहाओ आंदोलन के दौरान एक किसान की मौत भी हो गई है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • हमने इस मामले से जुड़े कीवर्ड भी सर्च किए, जिससे हमें एनडीटीवी इंडिया और टीवी 9 गुजराती की जुलाई की रिपोर्ट्स मिलीं. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि किसानों ने एक प्रदर्शन के दौरान सड़क पर दूध गिराया था.

  • गुजराती समाचार के मुताबिक, सालाना बोनस वितरण पिछले साल के 602 करोड़ रुपये से घटकर 350 करोड़ रुपये रह गया, जिससे 252 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. इसके कारण प्रदर्शन ये शुरू हुए थे.

  • एक किसान की मौत और करीब 74 नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद इस प्रदर्शन ने और बड़ा रूप ले लिया था.

  • लगभग 1,800 मिल्क कोऑपरेटिव सोसायटी इस बहिष्कार में शामिल रहे, जिससे कलेक्शन में 1.6 मिलियन लीटर की गिरावट आई है.

हरिद्वार में कांवड़ियों के विवाद : हालांकि, ये वीडियो हरिद्वार का नहीं है, लेकिन खाने में कांवड़ियों के आरोपों को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों के बीच मारपीट का एक मामला जरूर सामने आया था.

  • दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले में कांवड़िए कथित तौर पर दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल से जुड़े हुए थे. दोनों पक्षों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था. स्थानीय पुलिस का दावा है कि बाद में इस मामले को सुलझा लिया गया था.

निष्कर्ष: ये वीडियो गुजरात का है, जहां डेयरी किसान दूध की कीमतें बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. वीडियो का हरिद्वार या कांवड़ यात्रा से कोई संबंध नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT