advertisement
सोशल मीडिया पर इफ्तार पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी बच्चों को इफ्तार की प्लेट परोसते हुए दिख रहे हैं.
दावा: पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का है और उस समय का है जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और अखिलेश यादव सूबे के मुख्यमंत्री थे.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि महाराष्ट्र के सोलापुर का है.
सोलापुर शहर के पुलिस आयुक्त के निवास पर बच्चों के लिए रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था.
यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि साल 2022 का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
इससे जुड़ी तस्वीरें Awaz नाम की न्यूज वेबसाइट पर मिलीं. इस रिपोर्ट का टाइटल था - "सोलापुर पुलिस प्रमुख ने उर्दू स्कूल के छात्रों के लिए किया इफ्तार का आयोजन."
इससे जुड़े कीवर्ड् Youtube पर सर्च करने पर हमें Zee के मराठी न्यूज चैनल पर यही वीडियो मिला, जिसे Apr 29, 2022 को अपलोड किया गया था. "सोलापुर पुलिस प्रमुख ने उर्दू स्कूल के छात्रों के लिए इफ्तार का आयोजन किया." (मराठी से हिंदी में अनुवाद)
यहां से अंदाजा लगाकर हमने X (पूर्व में ट्विटर) पर सोलापूर शहर पुलिस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट चेक किया जिसमें हमें यह पोस्ट मिली.
इसे 29 अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया था और कैप्शन में लिखा था - "सोलापुर शहर पुलिस आयुक्त के निवास पर बच्चों के लिए रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. "
उत्तर प्रदेश पुलिस इफ्तार पार्टी सर्च करने पर हमें ऐसी कोई वीडियो नहीं मिली जो वायरल क्लिप से मेल खाती हो.
निष्कर्ष: महाराष्ट्र के सोलापुर में साल 2022 में पुलिस कमिश्नर के घर हुई इफ्तार पार्टी को उत्तर प्रदेश का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)