advertisement
यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) अपने एक जोक की वजह से खबरों में हैं. कॉमेडियन समय रैना के शो India's Got Talent में एक एडल्ट जोक की वजह से उन पर FIR दर्ज हुई है, इस बीच इससे जुड़ीं कुछ फेक खबरें भी अपनी जगह बना रही हैं.
रणवीर अल्लाहबादिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रोते हुए कह रहे हैं कि, "मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्योंकि मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया.पूरी टीम को इससे एक्सपोज कर दिया."
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हालिया है और इस घटना के बाद बनी हैं.
क्या यह दावा सही है ? : यह वीडियो साल 2021 का है जब रणवीर अल्लाहबादिया कोरोना संक्रमित हो गए थे और उनकी टीम का काम रुक गया था. इस वीडियो का हालिया घटनाओं से कोई संबंध नहीं है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमें यही वीडियो रणवीर अल्लाहबादिया के आधिकारिक Youtube चैनल पर मिला, जिसमे वायरल क्लिप वाला हिस्सा 00:32 सेकेंड पर शुरू होता है.
रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने Youtube चैनल पर इस वीडियो को 07 अप्रैल 2021 को अपलोड किया था.
इस वीडियो में रणवीर अल्लाहबादिया कह रहे हैं, "मुझे सुबह पता लगा कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं, मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया है. पूरी टीम को इससे (COVID-19) एक्सपोज कर दिया. मेरी वजह से पूरा कमा बंद हो गया."
वायरल दावे से वीडियो का क्या संबंध: कॉमेडियन समय रैना के शो India's Got Latent के विवादों में आने के बाद समय रैना ने घोषणा की थी कि वह इस शो के सभी वीडियो यूट्यूब से डिलीट कर रहे हैं. ऐसा किया भी जा चुका है. रणवीर अल्लाहबादिया के इस वीडियो को इसी घटना से जोड़कर यह बताने की कोशिश है कि वह सारे वीडियो डिलीट होने की वजह से दुःखी हैं.
निष्कर्ष: पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया के पुराने वीडियो को हालिया घटनाओं से जोड़कर भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)