Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राकेश टिकैत पर हुए हमले का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

राकेश टिकैत पर हुए हमले का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि दो साल पुराना है.

फैजान अहमद
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>राकेश टिकैत पर हुए हमले का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल</p></div>
i

राकेश टिकैत पर हुए हमले का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

(Altered by Quint Hindi)

advertisement

सोशल मीडिया पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत पर कर्नाटक में हुए हमले के वीडियो भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रहे हैं. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह कर्नाटक की हालिया घटना है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

( ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. )

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि 2 साल पुराना है.

  • यह क्लिप तीन अलग-अलग वीडियो को मिलाकर बनाई गई है.

  • ऊपर की दोनों क्लिप कर्नाटक में टिकैत पर हुए हमले की है जबकि अंतिम क्लिप दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर की है.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने देखा की पहली वीडियो में राकेश टिकैत के ऊपर स्याही फेंकी गयी है और इस वीडियो पर www.powertv.in का वॉटरमार्क था.

  • हमनें Youtube पर यह कीवर्ड्स सर्च किए 'power tv rakesh tikait attack.'

  • हमारी सर्च में हमें यही वीडियो Power TV News के Youtube चैनल पर मिला जिसे 30 मई 2022 को अपलोड किया गया था.

यह वीडियो हूबहू क्लिप की पहली वीडियो से मेल खाता था और इसपर भी Power TV News का वही वॉटरमार्क था.

इसके बाद हमनें देखा की क्लिप की दूसरी वीडियो में ANI का लोगो लगा हुआ था, हमने Youtube पर यह कीवर्ड्स सर्च किए - 'tikait karnataka attack ani.' हमारी सर्च में हमें ANI का यह वीडियो मिला जिसे 30 मई 2022 को अपलोड किया गया था. ANI के इस वीडियो में मारपीट के वही सीन थे जो वायरल क्लिप में शामिल किये गए थे.

  • इन दोनों वीडियो की अपलोड की गई तारीख से यह साबित हो गया था कि यह दोनों ही वीडियो और यह घटना हालिया नहीं बल्कि मई 2022 की है.

दोनों वीडियो 30 मई 2022 को अपलोड की गई है. 

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Youtube)

इसके बाद अंतिम वीडियो जिसमें राकेश टिकैत रो रहे थे हमने देखा की इस वीडियो में India Today का माइक था लिहाजा हमने 'Tikait india today crying' इन कीवर्ड्स को Youtube पर सर्च किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमारी सर्च में हमें India Today का यह वीडियो मिला, दोनों वीडियो में कई ऐसी समानताएं थीं जिससे यह साबित हो गया की क्लिप का आखरी वीडियो यहीं से लिया गया है.

दोनों वीडियो में समानताएं यहां देखीं जा सकती है. 

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Youtube)

  • यह वीडियो 29 जनवरी 2021 का था, वायरल वीडियो में राकेश टिकैत इसलिए रो रहे थे क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने धरना स्थल को खाली करने का मौका दिया था.

इस वीडियो के डिटेल में लिखा था, "गाजीपुर में धरना स्थल पर उस समय नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब किसानों ने उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बावजूद धरना स्थल खाली करने से इनकार कर दिया. यह टकराव तब और बढ़ गया जब भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत रो पड़े और भूख हड़ताल की घोषणा कर दी. उनके आंसू कमजोर पड़ते आंदोलन को पुनर्जीवित करने के लिए अमृत बन गए." (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद)

अभी क्यों वायरल हुआ वीडियो ? हाल ही में किसानों ने हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन किया था और दिल्ली कूच करने का ऐलान किया था इस प्रदर्शन में राकेश टिकैत भी शामिल थे. इस वीडियो को अभी उसी घटनाक्रम से जोड़ने के लिए वायरल किया गया है.

निष्कर्ष: किसान नेता राकेश टिकैत पर हमले के पुराने वीडियो को हालिया घटनाक्रम से जोड़कर भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT