
advertisement
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ के एक स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और महिला टीचर शारीरिक संबंध बनाते हुए देखे गए थे.
दावा: सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है जिसे शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह उसी महिला टीचर की फोटो है जिसका वीडियो वायरल हुआ था.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
वायरल तस्वीर में दिख रही महिला राजस्थान की महिला टीचर नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की एक डिजिटल क्रिएटर मिनी गोलछा की है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन से कुछ कीवर्ड्स निकाले और इंटरनेट पर सर्च किए.
हमारी सर्च में हमें अवदेश पाठक नाम के यूजर की यह पोस्ट मिली जिसमें लिखा था कि वायरल तस्वीर में नजर आ रही महिला का नाम मिनी गोलछा है और यह एक यूट्यूबर है.
इसमें लिखा था कि चित्तौड़गढ़ के गंगरार की सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल और महिला टीचर के वीडियो मामले में यह तस्वीर वायरल हो रही है.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इंटरनेट पर इससे सम्बंधित कीवर्ड्स ढूंढे जिसमें हमें मिनी गोलछा नाम की यूजर का यह इंस्टाग्राम अकाउंट मिला.
हमारी सर्च में हमें मिनी गोलछा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह रील मिली जिसका स्क्रीनशॉट लेकर संभवता इस फोटो को वायरल किया गया है.
दोनों तस्वीरों में समानताओं को यहां देखा जा सकता है.
(सोर्स - इंस्टाग्राम/Altered By The Quint)
इसके सिवा हमें मिनी गोलछा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी यह रील मिली जिसमें वह कह रही हैं कि, "मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर कुछ लोग गलत और गंदे कमेंट लिख रहे हैं. ऐसे लोगों की बातों पर विश्वास ना करें और ऐसे लोगों की हरकतों को इग्नोर करें."
मिनी गोलछा के फेसबुक पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.
वायरल तस्वीर में नजर आ रहे शख्स की पहचान की हम पुष्टि नहीं कर पाए हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)