advertisement
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में राहुल कहते दिख रहे हैं ''तेलंगाना में जो भी कॉन्ट्रेक्ट सरकार देती है, सारे के सारे कॉन्ट्रेक्ट्स 5% लोगों को मिलते हैं. उसमें न कोई दलित है, न आदिवासी है, न कोई पिछड़े वर्ग का व्यक्ति है. ये सच्चाई है.''
दावा : इस वीडियो क्लिप को शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्य पर ही जातिवाद का आरोप लगा रहे हैं.
बीजेपी मध्यप्रदेश के ऑफिशियल X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया.
क्या ये दावा सच है ? : राहुल गांधी के भाषण का अधूरा हिस्सा, अधूरे संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के भोपाल का है, जहां राहुल गांधी कांग्रेस संगठन से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित करने गए थे.
इस दौरान राहुल गांधी ने जाति जनगणना के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने दावा किया कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला विपक्ष के दबाव में आकर किया है.
भाषण में आगे राहुल गांधी ने राज्यों द्वारा की गई जाति जनगणना करने के तरीकों में खामियां गिनाईं. राहुल ने दावा किया कि तेलंगाना में जाति जनगणना पारदर्शी तरीके से की गई, जबकि बाकी राज्यों में नहीं.
आगे राहुल ने बताया कि तेलंगाना में हुए जाति जनगणना सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. पता चला कि सरकारी ठेके मिलने में पिछड़ों का प्रतिनिधित्व नहीं है. भाषण के इसी हिस्से को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि राहुल ने तेलंगाना सरकार की आलोचना की.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने वायरल क्लिप के पूरे संदर्भ को समझने के लिए राहुल का पूरा भाषण सुना. ये भाषण राहुल गांधी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. जातिगत जनगणना पर बात करते हुए 06:00 मिनट पर राहुल कहते हैं.
''जैसे इन्होंने महिला आरक्षण वाला काम किया गया था, वो 10 साल बाद वाला. यहां भी वही कोशिश है इनकी. ये करना नहीं चाहते हैं, ये दबाव में आकर बोल गए हैं. मगर ये करना नहीं चाहते. क्योंकि ये इस देश में न्याय नहीं चाहते. ये अंबानी - अडानी वाला देश चाहते हैं, समाजिक न्याय वाला देश नहीं चाहते.''
आगे राहुल गांधी जाति जनगणना करने के तरीके पर बात करते हैं. 06:43 मिनट पर कहते हैं,
अब राहुल गांधी अपने भाषण में तेलंगाना में आए जाति जनगणना के नतीजों की बात करते हैं. यही हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल है. 08:20 मिनट पर राहुल ने कहा,
राहुल ने आगे भी भाषण में इस बात पर जोर दिया कि उच्च पदों पर पिछड़े तबके से आने वाले लोगों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए.
निष्कर्ष : राहुल गांधी के भाषण का अधूरा हिस्सा, अधूरे संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)